×

Lok Sabha Election 2024 Voting: 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान खत्म, कुल 57.35% वोटिंग, पश्चिम बंगाल सबसे आगे

Lok Sabha Election 5th Phase Voting Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत दांव पर है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 20 May 2024 4:49 PM IST (Updated on: 20 May 2024 7:28 PM IST)

Lok Sabha Election 2024 Voting: 2024 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज समाप्त हो गया। इस चरण में आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिगं हुई। इसमें सबसे अधिक मतदान उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों हुआ। पांचवें चरण के चुनाव में देश भर में 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता ने 94732 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट किया। आज 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।

पांचवें चरण में कई दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं।

इस चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हुआ। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले गए। पांचवें चरण के साथ ही देश भर में 428 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया।

न्यूजट्रैक पर पढ़िए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग की पल पल की अपडेट...

Live Updates

  • कुमार मंगलम बिड़ला और कुमार मंगलम बिड़ला ने डाला वोट
    20 May 2024 3:54 PM IST

    कुमार मंगलम बिड़ला और कुमार मंगलम बिड़ला ने डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी बेटी अनन्या बिड़ला ने मुंबई में सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला है। मीडिया से बात करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मैं सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे आएं और मतदान करें... यह लोकतंत्र की सच्ची अभिव्यक्ति है। वहीं, उनकी पुत्री अन्यया बिड़ला ने कहा कि मतदान करें, अपना योगदान दें और देश को गौरवान्वित करें।

  • 20 May 2024 3:47 PM IST

    3 बजे तक इतने देश में पड़े इतने फीसदी वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: देश के 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के जारी वोटिंग के बीच अब तक 47 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। दोपहर 3 बजे तक 49 सीटों पर 47.53 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। सबसे अधिक मतदान बंगाल में दिखने को मिली है।

    जानें 8 राज्यों की वोटिंग फीसदी

    बिहार- 45.33 प्रतिशत

    जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट-44.90

    झारखंड- 53.90

    लद्दाख- 61.26

    महाराष्ट्र- 38.77

    ओडिशा- 48.95

    उत्तर प्रदेश- 74.55

    पश्चिम बंगाल- 62.72

  • सरकार की प्राथमिकता सबसे निचले तबके को ऊपर लाना
    20 May 2024 3:09 PM IST

    सरकार की प्राथमिकता सबसे निचले तबके को ऊपर लाना

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: एचडीएफसी के पूर्व अध्यक्ष दीपख पारेख ने सोमवार को मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट कास्ट किया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एचडीएफसी के पूर्व अध्यक्ष दीपक पारेख ने कहा कि मैंने नाम की जांच करने वाले व्यक्ति (मतदान अधिकारी) से पूछा, अब मतदान कितना है? उन्होंने कहा कि यहां दक्षिण बॉम्बे में मतदान कम है, लेकिन प्रक्रिया भी धीमी है। मैं कुछ लोगों को जानता हूं जो 1 घंटे तक खड़े रहे और चले गए क्योंकि एक स्थिर सरकार होना आवश्यक है। यह प्रगति की कुंजी है। इसलिए हमें स्थिरता की आवश्यकता है केंद्र में नेतृत्व, जो हम पिछले दस वर्षों से कर रहे हैं। भारत अच्छा कर रहा है... मौजूदा सरकार की भी प्राथमिकता सबसे निचले तबके के लोगों को ऊपर लाना है।

  • 20 May 2024 2:57 PM IST

    सैफ अली खान और करीना कपूर ने किया मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस दौरान कई फिल्मी सितारों में अपने मताधिकार का कर चुके हैं। इसमें अभिनेता गुलशन ग्रोवर, चंकी पांडे, सैफ अली खान, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर व अनन्या पांडे, अथिया शेट्टी करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी शामिल हैं।

  • आमिर खान और किरण राव ने किया मतदान
    20 May 2024 2:42 PM IST

    आमिर खान और किरण राव ने किया मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता आमिर खान और किरण राव अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए। आमिर खान ने कहा कि मैं बस लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें। अपना वोट बर्बाद न करें। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। 

  • नरेश गोयल ने बच्चों के संग किया मतदान
    20 May 2024 2:18 PM IST

    नरेश गोयल ने बच्चों के संग किया मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भ्रष्टाचार के मामलें में जमानत से बाहर आए जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपने बच्चों के संग वोट डाला है। बता दें बीते दिन नरेश गोयल की पत्नी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

  • 20 May 2024 2:12 PM IST

    छगन भुजबल ने परिवार संग नासिक में डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: एनसीपी नेता छगन भुजबल ने नासिक के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के संग पहुंचकर वोट डाला है। बता दें कि आज महाराष्ट्र की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के वोट डाले जा रहे हैं। इसमें मुंबई की सारी सीटें भी शामिल हैं।

    वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार है और सभी को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए..."

  • अभिनेता संजय दत्त ने किया मतदान
    20 May 2024 2:08 PM IST

    अभिनेता संजय दत्त ने किया मतदान

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता संजय दत्त अपनी स्याही लगी उंगली दिखाया। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें..."

  • जावेद अख्तर ने पत्नी के संग डाला वोट
    20 May 2024 2:05 PM IST

    जावेद अख्तर ने पत्नी के संग डाला वोट

    Lok Sabha Election 2024 Voting Live: गीतकार जावेद अख्तर अपनी पत्नी एवं अभिनेत्री शबाना आजमी संग मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला है। दोनों लोगों ने अपनी स्याही भी दिखाई। शबाना आज़मी ने कहा कि मतदान एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और हर नागरिक का अधिकार है। सभी को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।

  • 20 May 2024 2:02 PM IST

    ओडिशा विधानसभा चुनाव इतने फीसदी हुई वोटिंग

    Election 2024 Voting Live: ओडिशा विधानसभा की 35 सीट पर दोपहर 1 बजे तक 35.31 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, इस दौरान दो राज्य की एक- एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव भी रहे हैं। 1 बजे तक झारखंड के गांडेय विधानसभा सीट पर 40.38 फीसदी और यूपी के लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर 34.03 फीसदी मतदान हुआ है।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story