×

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान खत्म, त्रिपुरा-मणिपुर में 75% से ज्यादा वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.93% वोटिंग दर्ज हुई। वहीं सबसे कम यूपी में 52.91% वोटिंग दर्ज की गई।

Aniket Gupta
Published on: 26 April 2024 7:55 PM IST
Lok Sabha Election 2024
X

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज 26 अप्रैल को समाप्त हो गई है। दूसरे चरण के चुनाव में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज मतदान हुआ। सबसे अधिक 77.93% वोटिंग त्रिपुरा में दर्ज की गई। वहीं सबसे कम मतदान 52.91% उत्तर प्रदेश का रहा। पिछले साल के मुकाबले उत्तर प्रदेश के मतदान में करीब 10% की कमी दर्द की गई। आज की वोटिंग के साथ ही इन 13 राज्यों की 88 सीटों से 1202 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम की पेंटी में बंद हो गई। आज दूसरे चरण के मतदान में केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीटों पर, एमपी की 7 सीटों पर, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल की 3-3 सीटों पर, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर वोटिंग हुई। बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल 2024 को हुई थी।

दूसरे चरण में कहां कितना मतदान?

राज्यों के नाम सीटों की संख्या 2019 में वोटिंग प्रतिशत

2024 में वोटिंग प्रतिशत

असम

5

81.28%

70.67%

बिहार

5

62.93%

53.60%

छत्तीसगढ़

3

75.12%

72.51%

जम्मू-कश्मीर

1

72.50%

67.22%

कर्नाटक

14

68.96%

64.37%

केरल

20

77.84%

64.72%

मध्य प्रदेश

6

67.67%

55.09%

महाराष्ट्र

8

62.81%

53.71%

मणिपुर

1

84.14%

76.46%

राजस्थान

13

68.42%

59.35%

त्रिपुरा

1

82.90%

77.93%

उत्तर प्रदेश

8

62.18%

52.91%

पश्चिम बंगाल

3

80.66%

71.84%

पिछले चुनाव में एनडीए को मिली थी 85 सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण सबसे ज्यादा बीजेपी को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें अपने नाम की थीं। कांग्रेस 21 सीटों पर अपना कब्जा जमा पाई थी। वहीं अन्य को 9 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों से 1,202 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं। दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर से हैं।

दूसरे चरण का चुनाव बीजेपी के स्ट्रॉन्ग होल्ड में

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोटिंग हुई, वो सीटें बीजेपी का स्ट्रॉन्ग होल्ड भी है। दूसरे चरण में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और असम के साथ ही त्रिपुरा जैसे राज्यों की सीटों पर बीजेपी मजबूत मानी जाती है। पिछले चुनाव के नतीजे भी इस बात की गवाही देते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 88 में से 50 सीटों को अपने नाम किया था। जबकि 8 सीटों पर एनडीए के सहयोगी पार्टियों ने जीते दर्ज की थी। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही कांग्रेस ने 21 सीटें अपने नाम की थी और अन्य के खाते के हिस्से में 9 सीटें आई थीं।

इन दिगग्जों की किस्मत ईवीएम की पेंटी में बंद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज वोटिंग के बाद देश की अलग-अलग पार्टियों के अहम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम की पेंटी में बंद हो गई। उन उम्मीदवारों में तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या, मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के.सुरेश, और मांड्या से एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं।

दूसरे चरण में इन सीटों पर सबकी नजर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में जिन 88 सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें से कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जो किसी न किसी घटनाक्रम की वजह से चर्चा में रही हैं तो कुछ बड़े और लोकप्रिय नेताओं के चुनाव लड़ने की वजह से। आइए, नजर डालते हैं दूसरे चरण की ऐसी कुछ सीटों पर...

  1. आउटर मणिपुर- मणिपुर की यह सीट हिंसा को लेकर काफी चर्चा में रही है।
  2. वायनाड- केरल की वायनाड सीट इस चरण के चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित सीट है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से लेफ्ट ने राहुल के खिलाफ एनी राजा और भाजपा ने के सुरेंद्रन को टिकट दिया है।
  3. कोटा- इस सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा की टिकट से चुनावी मैदान में हैं। ओम बिरला के सामने कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा है।
  4. मेरठ- यूपी की मेरठ सीट भी हॉट सीटों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस सीट से बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है। अरुण गोविल की छवी लोगों के बीच ‘टीवी के राम’ के तौर पर है।
  5. पूर्णिया- बिहार की पूर्णिया सीट भी काफी चर्चा में है। इस सीट से पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। पप्पू यादव कांग्रेस की टिकट से इस सीट पर दावेदार थे लेकिन इंडिया गठबंधन के तहत आरजेडी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया।
  6. खजुराहो- एमपी की इस सीट से भाजपा ने वीडी शर्मा को टिकट दिया है। इस सीट की चर्चा में होने की वजह यह रही कि इस सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नॉमिनेशन खारिज हो गया था।
  7. बेंगलुरु ग्रामीण- कर्नाटक की इस सीट से कांग्रेस ने डीके सुरेश ने टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ को चुनावी मैदान में उतारा है।


Aniket Gupta

Aniket Gupta

Senior Content Writer

Aniket has been associated with the journalism field for the last two years. Graduated from University of Allahabad. Currently working as Senior Content Writer in Newstrack. Aniket has also worked with Rajasthan Patrika. He Has Special interest in politics, education and local crime.

Next Story