TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election: पुरुषों को पीछे छोड़ देंगी महिला मतदाता, लोकसभा-विधानसभा चुनावों में तेजी से बढ़ी संख्या
Lok Sabha Election 2024: इस बार के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है। कुल 68 करोड़ लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 33 करोड़ यानी 49 फीसदी महिला मतदाता होंगी।
Lok Sabha Election 2024: महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा से कंधा मिला कर चल रही हैं। सरकारी नौकरी हो, सेना में सर्विस हो या कोई अन्य क्षेत्र। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे नहीं हैं। वहीं अब लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक हो जाएगी।
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। यह बात एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट में सामने आई है।
18 में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने किया मतदान-
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में जिन 23 बड़े राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें से 18 राज्यों में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इन 18 में से 10 राज्यों में दोबारा वही सरकार आई, जो पहले से थी। देश की राजनीति में गेम चेंजर साबित होने वाली महिला मतदाता 2029 के चुनाव में पुरुषों से अधिक मतदान करेंगी। मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले कुल 73 करोड़ मतदाताओं में 37 करोड़ महिला मतदाता ही होंगी।
कुल 15 फीसदी महिला सांसद थीं
17वीं लोकसभा में कुल सांसदों में केवल 15 फीसदी सांसद महिलाएं थीं। वहीं पहली लोकसभा में यह संख्या 5 फीसदी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है। कुल 68 करोड़ लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 33 करोड़ यानी 49 प्रतिशत महिला मतदाता होंगी।
85.3 लाख महिलाएं पहली बार करेंगी मतदान-
इस बार 85.3 लाख महिलाएं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी यानी पहली बार मतदान करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2047 तक (2049 में संभावित चुनाव) महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर 55 फीसदी (50.6 करोड़) हो जाएगी जबकि पुरुषों की संख्या घटकर 45 फीसदी (41.4 करोड़) हो जाएगी। इस दौरान कुल 115 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 80 फीसदी लोग यानी 92 करोड़ मतदान कर सकते हैं।
बढ़ रही महिला मतदाताओं की संख्या
वर्ष.........................2014....................2019..................2024
कुल मतदाता.......83.4....................89.6....................96.8
महिला वोटर........39.7....................43.1....................47.1
पुरुष वोटर...........43.7....................46.5.....................49.7
पहली बार.............2.3......................1.5........................1.8
(आंकड़े करोड़ में)
स्टैंडअप इंडिया में 81 प्रतिशत महिलाएं
सरकार की तमाम योजनाओं में महिला लाभार्थी आगे हैं। मसलन, स्टैंडअप इंडिया में इनकी हिस्सेदारी 81 प्रतिशत है। मुद्रा लोन में 68 प्रतिशत, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 37 प्रतिशत और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में 27 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है।
इस तरह से देखा जाए तो जिस तरह से महिला वोटरों की संख्या बढ़ रही है उस तरस से उनकी राजनीति में हिस्सादारी नहीं बढ़ रही है यह एक चिंता का विषय है।