TRENDING TAGS :
Book Launch: अभिव्यक्ति संस्थान की सफलता और पुस्तक के उन्नीसवीं संस्करण भोर की आस कविता संग्रह का हुआ लोकार्पण
Bhor Ki Aas Book launch: भोर की आस कविता संग्रह के 19 वे संस्करण और पुस्तक की सफलता का श्रेय सभी साहित्यकारों को देते हुए किताब का लोकार्पण किया गया । साथ ही संस्था की साहित्यकारों सम्मानित भी किया गया।
Bhor Ki Aas Book launch- प्रेस क्लब, लखनऊ में साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति द्वारा कहानी संग्रह का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित अभिव्यक्ति संस्था के सदस्य
इस अवसर पर ‘अभिव्यक्ति’ संस्था के द्वारा ‘अभिव्यक्ति वाग्देवी साहित्य श्री सम्मान-2023’ से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उषा अवस्थी तथा ‘अभिव्यक्ति वाग्देवी साहित्य सौरभ सम्मान-2023’ से श्रीमती हेमलता शर्मा को सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति संस्था द्वारा अन्य साहित्यकार- डा रश्मि शील, संस्था की कोषाध्यक्ष डा मंजु शुक्ल सहकोषाध्यक्ष एवं सम्मानित हुए। साहित्यकार दीपक शर्मा ने सम्मानित साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा “अभिव्यक्ति संस्था की वार्षिक पुस्तक भोर की आस के 19 वें कहानी संग्रह तक के सफर के लिए सभी को धन्यवाद। इस कविता संग्रह की सफलता से संस्थान के सभी सदस्यों का अहम योगदान है। सबसे अहम श्रेय सभी साहित्यकारों का है जिनकी श्रेष्ठ लेखनी से प्रत्येक वर्ष यह कविता सफलता से प्रकाशित होती है।”
भोर की आस कविता संग्रह का लोकार्पण
प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाले संकलनों की श्रृंखला में प्रकाशित उन्नीसवें कहानी संग्रह कविता संग्रह के सफल ‘‘भोर की आस ’’का लोकार्पण हुआ जिसकी प्रधान संपादक डा ऊषा चौधरी हैं तथा संपादक मण्डल में शारदा लाल, अमिता दुबे, शशि जैन, अलका प्रमोद, मंजु शुक्ल एवं सुषमा गुप्ता हैं।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्था की अध्यक्ष डा ऊषा चौधरी ने की तथा अन्य साहित्यकार मौजूद थे। संस्था की कार्यकारिणी अध्यक्ष शारदा लाल एवं संस्थापक की सदस्य सुषमा मेहरोत्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
भोर की आस कविता संग्रह का उद्देश्य
कृति की समीक्षा प्रमुख वक्ता डा अपूर्वा अवस्थी ने प्रस्तुत की। सम्मानित साहित्यकारों का परिचय डा रश्मि शील, संस्था की कोषाध्यक्ष डा मंजु शुक्ल एवं सहकोषाध्यक्ष निरुपमा मेहरोत्रा ने दिया।वरिष्ठ साहित्यकार दीपक शर्मा ने सम्मानित साहित्यकारों को बधाई दी
अभिव्यक्ति संस्था की विभूतियाँ
अभिव्यक्ति की संस्था के महामंत्री अलका प्रमोद ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस संस्था की स्थापना करी और प्रत्येक वर्ष संस्थान के संयुक्त प्रयास से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कोविड महामारी के दौरान भी सभी ने अपने प्रयास ओसे ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था का परिचय अभिव्यक्ति की महामंत्री अलका प्रमोद ने प्रस्तुत किया तथा आभार ज्ञापन डा निर्मला सिंह ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था की उपाध्यक्ष डा अमिता दुबे द्वारा किया गया ।