TRENDING TAGS :
LU PG Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी की पाँच हज़ार सीटों पर आवेदन शुरू, ये है प्रक्रिया
Lucknow University PG Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय और संयुक्त महाविद्यालयों में सत्र 203-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी हो गयी है। 11 अप्रैल से ऑनलाइन परास्नातक, परास्नातक प्रफ़ेशनल, बीपीएड, एमपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन फार्म भरे जाएगे। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 25 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
LU Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी, पीजी प्रफ़ेशनल कोर्स की 5000 सीट के लिए अभ्यार्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।परास्नातक, परास्नातक प्रफ़ेशनल, यमपीयद, यमयद के आवेदन फार्म 11 अप्रैल से 10 जून तक भरे जाएँगे। डॉक्टर दुर्गा श्रीवास्तव बताते है की “छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परास्नातक के आवेदन के लिए फार्म भर सकते है। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर अड्मिशन के अंतर्गत पीजी अड्मिशन पर जाकर प्रवेश सम्बंधित सभी सूचनाए प्राप्त कर सकेंगे।
एडमीशन का आवेदन शुल्क
परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभियर्थियों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा वही दूसरी ओर एससी और अन्य अभियर्थियो को आवेदन के लिए 500 रुपए का शुल्क देना होगा। पीजी प्रोफ़ेसोनल कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के अभियर्थियों को 1600 रुपए आवेदन शुल्क और एससी तथा अन्य छात्रों को 800 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
एडमीशन के लिए एलयूआरइन पंजीकरण ज़रूरी
प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव कहते है कि अभियर्थियों को विश्वविद्यालय या अन्य महाविद्यालय के आवेदन करने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की औफिसीयल वेबसाइट लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नम्बर पंजीकरण अति आवश्यक है। इसके बबिना कोई भी अभीयार्थी फार्म नहीं भर सकेंगे।
लखनऊ विश्विधयालय की ख़ासियत
लखनऊ विश्वविद्यालय की ख़ासियत और प्रसिद्धि के चलते प्रदेश भर के छात्र यहाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाख़िला लेते है। सिर्फ़ आठ छात्रों के साथ 1866 में कर्निंग कालेज के नाम से हुई थी स्थापना। इस विश्वविद्यालय में तमाम हस्तियों ने करी पढ़ायी - पद्मविभूषण अवतार सिंह पटेल, पद्मविभूषण नरेंद्र त्रेहान, उत्तर प्रदेश पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आदि ने पढ़ाई करी है। विश्विधयालय में जल्द ऑनलाइन पाठ्यक्रम और नवीन पाठ्यक्रम भी शुरू करे जाएँगे।