×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rewa News: जिला चिकित्सालय में 750 लाख रुपए की लागत से बनेगा सौ बेड का वार्ड

Rewa News: सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लगातार प्रयास जारी हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर रोगियों के इलाज की व्यवस्था कराई गई है।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 28 Dec 2022 8:40 PM IST
Rewa News
X

Rewa News (Newstrack)

Rewa News: रीवा कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में 750 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले 100 बिस्तरीय वार्ड के निर्माण कार्य का सांसद जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लगातार प्रयास जारी हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर रोगियों के इलाज की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ-साथ संजय गांधी चिकित्सालय व जिला अस्पताल में भी मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

रीवा में पूर्व के वर्षों में जिला चिकित्सालय न होने से मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतें होती थीं लेकिन जिला चिकित्सालय के खुल जाने से यह परेशानी भी दूर हो गई। अब इस 100 बिस्तरीय अस्पताल को उन्नत कर 200 बिस्तरीय किया जा रहा है जहाँ अधिक से अधिक मरीजों का समुचित उपचार संभव हो सकेगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि 100 बिस्तर के वार्ड बन जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। अब रीवा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी कमियाँ दूर हो गई हैं जिनके लिए पहले मरीज इलाज के लिए बाहर जाते थे।

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गंभीर रोगियों के जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं जो प्रदेश के लिए रीवा की एक उपलब्धि है। गरीब मरीजों का सुपर स्पेशलिटी में इलाज किया जा रहा है।

पहले तो रीवा में जिला अस्पताल ही नहीं था। इसे जब प्रारंभ कराया गया तब यह 50 बेड का था। अब 100 बेड के बाद 200 बेड का उच्च स्तरीय सर्व सुविधायुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज आसानी से हो सकेगा।

यहां बढ़ते मरीजों के कारण बेड की संख्या कम हो रही थी जिससे अब निजात मिलेगी। जिला चिकित्सालय में बड़े अस्पतालों के तर्ज पर ओपीडी के साथ अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं भी आसानी से मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब अच्छी सुविधाएं होती हैं तो डॉक्टरों को भी अपना काम करने में आसानी होती है।

आगामी दिनों में जिला चिकित्सालय में 8 करोड़ रूपये की लागत से नवीन ओपीडी भवन का भी भूमिपूजन किया जाएगा। हमारा यह प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा की सभी सुविधाएं रीवा में ही उपलब्ध कराई जा सकें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, राजगोपाल मिश्र चारी, सीएमएचओ डॉ एनएन मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ केपी गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीआईयू आरएम सिंह सहित चिकित्सक स्टाफ तथा पीआईयू के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीयजन उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story