×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंदौर हवाई अड्डा: कोरोना के खिलाफ जंग में निभा रहा है अहम भूमिका

इंदौर हवाई अड्डा मध्य भारत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा है।

Brijendra Dubey
Reporter Brijendra DubeyPublished By Ashiki
Published on: 12 May 2021 3:40 PM IST (Updated on: 12 May 2021 4:36 PM IST)
indor airport
X

Photo-Social Media

इंदौर: एक देश के विकास में आधारभूत संरचना कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसका जीता जागता उदाहरण फिलहाल हम इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे के रूप में देख सकते हैं। इंदौर हवाई अड्डा (Indore Airport) मध्य भारत में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा है। कल इंदौर हवाई अड्डे से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) ग्वालियर, ढाना और भोपाल पहुंचाए गए। इस वर्ष 23 अप्रैल से अब तक, भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा कुल 18 खाली ऑक्सीजन टैंकरों को इंदौर से जामनगर, सूरत (गुजरात) और रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाया जा चुका है। मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से को-वैक्सीन और कोविशील्ड के टीके इंदौर पहुंचते हैं। वहाँ से उचित माध्यम से उन्हें जरूरी स्थानों पर भेज दिया जाता है। इंदौर में हवाई अड्डा टीम द्वारा परिवहन का तेजी के साथ संचालन किया जा रहा है।

मध्य भारत का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है इंदौर में

आपको बता दें कि इंदौर में मध्य भारत का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा को 2019 में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा इमिग्रेशन क्लियरेन्स मिला था। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा गजट जारी करते ही एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिल गया था। इंदौर हवाई अड्डा देश का 22 वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना था।

महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री का सप्लाई केंद्र बना हुआ है इंदौर हवाई अड्डा

हम सब जानते हैं, भारत कोरोना वायरस के खिलाफ एक गंभीर लड़ाई लड़ रहा है और इस संकट की घड़ी में, अनिवार्य चिकित्सा सामग्री जैसे वैक्सीन, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, ऑक्सीमीटर और अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में, नागर विमानन मंत्रालय, विभिन्न हवाई अड्डे, एयरलाइन्स और उनके कोरोना योद्धा सभी अनिवार्य चिकित्सा सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर हवाई अड्डा महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर रहा है।

इंदौर एयरपोर्ट से वैक्सीन मूवमेंट डेटा

शहर वैक्सीन की मात्रा (बॉक्स)

> मुंबई-इंदौर 69 (कोविशील्ड) 21 (कोवैक्सीन)

> हैदराबाद-इंदौर 05 (कोविशील्ड)

> दिल्ली-इंदौर 25 (कोवैक्सीन)

ऑक्सीजन टैंकर मूवमेंट

शहर ऑक्सीजन टैंकर की संख्या

इंदौर से जामनगर 13

इंदौर से रायपुर 03

इंदौर से सूरत 02

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की भी सप्लाई कई महत्वपूर्ण स्थानों पर इंदौर एयरपोर्ट से की जा रही है।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story