×

Chhaava Effect : ‘छावा’ देख कर खेतों में सोना ढूँढने लगे लोग

Chhaava Effect: खजाने की खोज शाम 7 बजे से सुबह 3 बजे तक चली क्योंकि उसके बाद पुलिस ने आकर भीड़ को तितर बितर कर दिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 March 2025 3:30 PM IST (Updated on: 8 March 2025 3:35 PM IST)
Chhaava Effect : ‘छावा’ देख कर खेतों में सोना ढूँढने लगे लोग
X

छावा’ देख कर खेतों में सोना ढूँढने लगे लोग   (photo: social media )

Chhaava Effect: 'छावा’ फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट ही नहीं हुई है बल्कि इस फिल्म से जुड़ी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी सुर्खियाँ बन रहीं हैं। संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म का क्रेज़ अलग ही लेवल पर है - कहीं सिनेमाघरों में मराठा नारों की गूँज हो रही है तो कहीं घोड़े पर सवार हो कर एक आदमी थिएटर में आ गया। लेकिन मध्य प्रदेश में तो ये क्रेज एक अलग ही अंदाज़ में सामने आया है।

हुआ ये कि फिल्म की कहानी और सदियों पुरानी किंवदंतियों से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ग्रामीणों ने असीरगढ़ किले के पास धावा बोल दिया क्योंकि उन्हें यकीन हो गया था कि मुगलकालीन सोना किले के पास मिट्टी के नीचे दबा हुआ है। भीड़ देर रात तक खेतों की खुदाई में जुटी रही। कुछ लोग सोना मिलने की उम्मीद में मेटल डिटेक्टर भी साथ लाए थे। खजाने की खोज शाम 7 बजे से सुबह 3 बजे तक चली क्योंकि उसके बाद पुलिस ने आकर भीड़ को तितर बितर कर दिया।

असीरगढ़ किले के पास ग्रामीणों ने सोने की खोज शुरू की

एक व्यक्ति ने एक्स पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया, जिसमें लोगों द्वारा टॉर्च की रोशनी में खुदाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया था। पोस्ट में लिखा था - “बॉलीवुड फिल्म छावा देखने के बाद, बुरहानपुर (एमपी) में असीरगढ़ किले के पास ग्रामीणों ने भोर के बाद सोने की खोज शुरू की। फ्लैशलाइट और मेटल डिटेक्टर के साथ, वे मुगल-युग के खजाने की अफवाहों पर यकीन करते हुए खेतों की खुदाई कर रहे हैं!”

वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया और इसे दो लाख से ज़्यादा बार देखा गया। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बहरहाल, मुगल इतिहास से गहराई से जुड़ा असीरगढ़ किला लंबे समय से मुगल सम्राट औरंगज़ेब के मराठों के खिलाफ़ अभियानों से छिपे खजाने के बारे में अफ़वाहों का विषय रहा है। “छावा” मूवी ने इन पुरानी कहानियों को फिर से हवा दे दी है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित “छावा” फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। शिवाजी सावंत के प्रतिष्ठित मराठी उपन्यास छावा पर आधारित इस फिल्म में महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, सरसेनापति हम्बीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा और राजकुमार अकबर के रूप में नील भूपालम भी हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story