TRENDING TAGS :
Rewa News : RO दुकान में आग से लाखों की संपत्ति खाक, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तानसेन कॉमलेक्स में शनिवार को आरओ की दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तानसेन कॉमलेक्स में शनिवार (22 अक्टूबर 2022) को आरओ की दुकान (Fire in RO Shop Rewa) में भीषण आग लग गई। दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताते चलें कि आग शनिवार शाम लगी। आग इतनी भीषण थी, कि इसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का काम तेज किया गया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई ।
आसपास के लोगों को घर से बाहर निकाला गया
एहतियातन तानसेन कॉम्प्लेक्स की तरफ से जाने वाले रास्ते को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इससे जाम लग गया। वहीं, आसपास की दुकानों और रहवासियों को घर से बाहर निकाला गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। सूचना मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। दमकल की मदद से इस आग पर काबू पाया गया।
क्या कहा दुकान के मालिक ने?
दुकान के मालिक ने बताया कि, 'अचानक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी, कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आसपास के लोग एवं अग्निशमन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचने पर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। वहीं, आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में काफी प्रयास किया।' लोगों का कहना है, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लपटें और कई घरों को अपनी चपेट में ले लेतीं।