×

MP Weather Update: भोपाल में 50 साल की सबसे ज्यादा बारिश होने से जलमग्न, बघेलखण्ड और बुंदेलखंड में भी झमाझम बारिश

MP Weather Update: एमपी में मानसून लगातार सक्रिय हैं। भोपाल में अभी तक 72 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 50 साल में यह सबसे अधिक है।

Network
Report Network
Published on: 17 Sep 2022 4:41 AM GMT
MP Weather Update News
X

MP Weather Update News (image social media)

MP Weather Update News: मध्यप्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय हैं। बीते तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते हालात बिगाड़ गए हैं। भोपाल में गुरुवार रात से शुक्रवार की सुबह तक तेज बारिश होती रही। जिसके चलते घरों में पानी घुसने लगा है। भोपाल में अभी तक 72 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 50 साल में यह सबसे अधिक है। सामान्य रूप से सितंबर तक 31 इंच बारिश होती है। बता दें, उज्जैन में 24 घंटे से लगातार हो रही है। जिसके चलते स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। शिवपुरी में बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर, भोपाल, रायसेन, पचमढ़ी, नर्मदापुरम और दतिया में डेढ़-डेढ़ इंच बारिश हुई है। नौगांव, रतलाम, उज्जैन, नरसिंहपुर, जबलपुर और सागर में एक-एक इंच पानी गिरा है । ग्वालियर, खरगोन, गुना, उमरिया, शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, धार, सीधी, छिंदवाड़ा, खंडवा, रीवा, सतना और मंडला में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर समेत कुछ जिलों में आज दोपहर तक रिमझिम हो सकती है। बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। उमरिया, अनूपपुर, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, सतना, सीधी और सिंगरौली में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल के भदभदा डैम के गेट खुले

भोपाल में लगातार बारिश होने के कारण भदभदा व कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं। रात में भदभदा का एक और कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए। गेट अभी भी खुले हुए हैं। इसके बाद कलियासोत नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। इसलिए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। नगर निगम की टीमें दामखेड़ा और समर्धा टोला के निचले इलाकों में नजर रख रही है।

दूसरे सिस्टम ने बिगाड़े हालात

बता दें, सितंबर में पहला कमजोर सिस्टम 9 और 10 को बना था। इसके बाद 12 सितंबर को दूसरा सिस्टम एक्टिव हुआ। इससे 13 को तो ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन 14 और 15 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। अकेले भोपाल में ही अब तक रिकॉर्ड 72 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि भोपाल जिले में अभी तक 68 इंच पानी गिरा है। मध्यप्रदेश में अब तक साढ़े 43 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 22% ज्यादा है। प्रदेश के अधिकांश जलाशय फुल हो चुके हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story