MP CM Shivraj Singh Chouhan has abolished the age limit for taking admission in the college... | MP Collage Admission: एमपी कॉलेज में अब बुजुर्ग भी ले सकेंगे एडमिशन | News Track in Hindi
×

MP Collage Admission: एमपी कॉलेज में अब बुजुर्ग भी ले सकेंगे एडमिशन

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए कॉलेज मैं एडमिशन लेने की आयु सीमा खत्म कर दी है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 17 July 2021 10:01 AM
mp collage has no boundation of age limit for admission
X

Mp के कॉलेज में अब बुजुर्ग भी लेंगे एडमिशन (social media)

MP Collage Admission: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के कॉलेज में अब पढ़ाई और एडमिशन के लिए उम्र का बंधन पूरी तरीके से खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब कॉलेज में युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग भी एडमिशन ले सकते हैं।

इस तारीख से सकेंगे एडमिशन

विभाग ने कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए गाइडलाइन जारी की है। पहले PG में एडमिशन की अधिकतम उम्र 28 थी, जबकि UG में 21 थी, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए 1 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

उच्च शिक्षा विभाग की एडमिशन को लेकर गाइडलाइंस

नई गाइडलाइन के अनुसार, अगर PG में दाखिले के लिए UG लास्ट ईयर के परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, तो प्रवेश के लिए पहले और दूसरे साल के सेमेस्टर सिस्टम से पहले और चौथे सेमेस्टर तक के कुल अंकों के प्राप्तांकों का प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दर्ज करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय एक और अधिकतम 7 कॉलेजों के लिए च्वॉइस फिलिंग छात्र कर सकेंगे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story