×

MP Election 2023 : विपक्ष की खामियां गिना रहा था BJP विधायक, महिला वोटर ने गिना दी नाकामी; मंत्री ने देखिये कैसे कराया चुप?

MP Election 2023 : इस समय जहां कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को जनता के बीच जाकर अपनी अच्छी छवि पेश करते हुए देखा जा रहा है। उसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जहां महिला वोटर ने बीजेपी के एक विधायक को उसकी ही कमियां गिना दी हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 4 Nov 2023 6:59 PM IST (Updated on: 4 Nov 2023 7:16 PM IST)
woman  who  attack  by  work  bjp  candidate  during  mp  vidhan  sabha  chunav  campaign
X

woman who attack by work bjp candidate during mp vidhan sabha chunav campaign

MP Election 2023 : MP Election 2023 :मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी का दौर चल रहा है। 17 नवंबर को चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। 15 नवंबर तक पार्टियों को प्रचार प्रसार करने का समय दिया गया है। कांग्रेस हो या बीजेपी सभी के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी छवि को बेहतर बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान नेताओं को एक दूसरे के प्रति बयान बाजी करते और बुराइयां करते हुए भी देखा जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जहां बीजेपी के प्रत्याशी को कांग्रेस के प्रत्याशी की बुराई करता देख एक महिला वोटर में अपना पक्ष रखते हुए उन्हें हैरान कर दिया।

वायरल हुआ वीडियो

मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के एक विधायक को कांग्रेस के विधायक के बारे में यह कहते हुए देखा जा रहा है कि अगर उस विधायक ने काम नहीं किया है तो जनता क्या करेगी उसे उठाकर बाहर कर देगी। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हामी भरते हैं तभी बीच में से एक महिला उठती है और बीजेपी की विधायक को उसकी नाकामियां गिनाने लगती है। महिला बोलती है कि अभी पूरी सड़क पर काम हुआ है और नालियां भी बनी है। मंत्री महिला से पूछते हैं कि कहां बनी है तो बताती है कि चलिए आपको बताती हूं। इस पर मंत्री उसे सब गलत बोल रही हो बैठो नीचे करके चुप करवा देते हैं।

मंत्री ने महिला को किया चुप

महिला और मंत्री के बीच में इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मंत्री ने जिस तरह से महिला को बात करते हुए बीच में रोक कर बैठने को कहां है। उससे कहीं ना कहीं यह लग रहा है कि वह जानबूझकर उसे चुप करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह विपक्षी विधायक के खिलाफ जो बोल रहे हैं उस बात को जनता के सामने सही साबित कर सके।


Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story