×

राहुल गांधी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बताया: इच्छाधारी हिंदू, BJP नेता बोले- दर्ज हो FIR

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताते हुए कहा कि वो सुविधा के हिसाब से टीका लगाते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 Sept 2021 8:42 AM IST
MP Home Minister Narottam Mishra and Congress leader Rahul Gandhi
X

एमपी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Social Media)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के खिलाफ जो बयान दिया वो अब तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की बात कही जा रही है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिन्दू बताया है।

इच्छाधारी हिंदू हैं राहुल

राहुल गांधी के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं। सुविधानुसार टोपी और टीका लगाते हैं। धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन से आने के बाद वैमनस्यता फैलाते हैं। अभी तक मैं समझता था राहुल गांधी में बालपन है, लेकिन आरएसएस पर की गई उनकी टिप्पणी पीड़ादायी है। संघ को ये क्या समझ पाएंगे। जब किसी संस्था का व्यक्ति का मूल पिंड विदेशी होता है तो यह विसंगति होती है। कानून विशेषज्ञों से राय ली जाएगी एफआईआर किए जाने के संबंध में।

क्या कहा था राहुल गाधी ने

कांग्रेस की महिला इकाई 'अखिल भारतीय महिला कांग्रेस' के स्थापना दिवस समारोह के दौरान संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'वे (आरएसएस और भाजपा) अपने आपको हिंदू पार्टी कहते हैं और लक्ष्मी जी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं। फिर कहते हैं कि वे हिंदू हैं। ये लोग झूठे हिंदू हैं। ये लोग हिंदू नहीं हैं। ये हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों ने पूरे देश में डर फैलाया है, किसान डरे हुए हैं, महिलाएं डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस महिला शक्ति को दबाता है, लेकिन कांग्रेस का संगठन महिला शक्ति को समान मंच देता है।

संघ को लिया निशाने पर

इस दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आरएसएस वाले जो भ्रमित हो गए हैं, जिनके दिमाग में हिंदू धर्म के बारे में भ्रम घुस गया है। इनके दिमाग से प्यार से हमें यह भ्रम निकालना है और जो इनका डर है, उसको निकालना है और उनके भीतर प्रेम पैदा करना है। यह हमारा काम है। देश में आरएससस और भाजपा की सरकार है। इनकी विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग अलग हैं। कांग्रेस की विचारधारा गांधी की विचारधारा है। गोडसे और सावरकर की विचारधारा और हमारी विचारधारा में क्या फर्क है, इसे हमें समझना होगा।''

योगी आदित्यनाथ का पलटवार

वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने आदिशक्ति देवियों को अपमानित' करने का काम किया है। उनकी दुर्गति का यही कारण है।''

राहुल की यात्रा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिड़का गंगा जल

वहीं, राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के बाद, जम्मू-कश्मीर भाजयुमो प्रमुख अरुण जामवाल के नेतृत्व में भाजपा की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने कटरा में यात्रा ट्रैक के पास गंगा जल का छिड़काव किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पवित्र तीर्थ की पवित्रता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा ट्रैक पर कांग्रेस के झंडे लाए और राजनीतिक नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने गंगा जल का छिड़काव कर यात्रा मार्ग की 'शुद्धि' की है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story