×

Rewa News: ढोंगी बाबा ने अपने ही शिष्य की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर किया ये गंदा काम

Rewa News: जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह बाबा बिहार से कई वर्ष पहले रीवा आया हुआ था। इस दौरान यह घर-घर भिक्षा मांगता था ।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 31 Dec 2022 3:41 PM IST
Rewa
X

ढोंगी बाबा ने नाबालिग के साथ किया गन्दा काम (फोटो; सोशल मीडिया ) 

Rewa News: जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढोंगी बाबा की काले करतूत की खबर सामने आई है। जहां दीक्षा देने आए ढोंगी बाबा ने नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर अपहरण कर उसे गुजरात के सूरत ले गया। जहां ढोंगी बाबा ने उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध देकर आरोपी बाबा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

दरअसल, जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह बाबा बिहार से कई वर्ष पहले रीवा आया हुआ था। इस दौरान यह घर-घर भिक्षा मांगता था । जहां जवा के एक गांव में यह ढोंगी बाबा एक घर में जाता है और भिक्षा लेने के नाम पर घर से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ गुजरात के सूरत ले जाता है। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देता है ।

सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेजा

परिजनों की शिकायत पर जवा थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और नाबालिक बच्ची को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि यह आरोपी जोगी बाबा इसका कोई धार्मिक कार्यों में क्रियाकलाप नहीं था यह भिक्षा मांग कर अपना जीवन जी रहा था। अभी तक जो बाबा ने बताया है वह बिहार का रहने वाला है । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार बाबा की दिए गए बयान में कितनी सच्चाई है पुलिस इस आरोपी बाबा के पुराने अलग-अलग जगहों से अपराधिक रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है ताकि डायरी में वह बिंदु भी शामिल किया जा सके।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story