Rewa News: अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, डीजल और यूरिया बरामद

Rewa News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के प्रयागराज से पिकअप वाहन में अवैध डीजल और यूरिया लोड कर रीवा लाया जा रहा है।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 31 Jan 2023 3:06 PM GMT
Rewa News
X

Rewa News (Social Media)

Rewa news: नईगढ़ी पुलिस ने अवैध डीजल एवं अवैध खाद का बड़ा जखीरा पकड़ा है। अवैध तरह से लाए जा रहे माल की जानकारी मिलने पर पुलिस ने चेकिंग लगाकर वाहन सहित ड्राइवर को दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के प्रयागराज से पिकअप वाहन में अवैध डीजल और यूरिया लोड कर रीवा लाया जा रहा है। नईगढ़ी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर चेकिंग लगाई गई। अकौरी मोड़ के समीप एक संदिग्ध वाहन को रोक लिया। जिसपर डीजल व यूरिया लदा हुआ था। अकौरी के ही रहने वाले 34 वर्षीय वाहन चालक संतोष कुमार चौरसिया से जब पुलिस ने संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो चालक ने किसी प्रकार के दस्तावेज होने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस वाहन, यूरिया और डीजल जब्त कर युवक को थाने ले गई। जहां आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रव़ाई की जा रही है। डीजल की कीमत 85 हजार और 53 बोरी यूरिया की कीमत 14 हजार बताई जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story