×

MP news: नाबालिग श्रमिक किशोरी के साथ निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार किया बलत्कार

MP News: रीवा के सिटी कोतवाली थाना में निर्माणाधीन घर में काम कराने के बहाने ठेकेदार एक नाबालिग मजदूर को ले गया और फिर उसके साथ गलत काम किया है।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 8 Nov 2022 9:11 PM IST
Rewa News
X

नाबालिग श्रमिक किशोरी से ठेकेदार ने किया रेप (photo: social media )

MP News: रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर मोहल्ले के एक निर्माणाधीन घर में नाबालिग मजदूर से रेप की घटना सामने आई है। निर्माणाधीन घर में काम कराने के बहाने ठेकेदार एक नाबालिग मजदूर को ले गया और फिर उसके साथ गलत काम किया है। पीड़िता ने थाना में पहुच कर अपने साथ हुए गलतकाम की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर पास्कों एक्ट का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला

घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर मोहल्ले के पचमठा की है। आरोपी की मंशा को समझ नहीं पाई पीड़िता। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी की मंशा को समझ नहीं पाई और ठेकेदार के कहने पर वह घर में काम करने के लिए चली गई। जहां आरोप उसका मुंह दबा लिया और कमरे में उसे बंद करके उसके साथ गलत काम किया है। वह विरोध कर रही थी, लेकिन आरोपी उसे डरा-धमका रहा था।

नामजद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता का कहना है कि उसके घर की आर्थिक हालत अच्छी नही है और वह घर को चलाने के लिए मजदूरी करती है, लेकिन उसके काम के बदले अस्मत लुटानी पड़ गई। वही पीड़िता घटना के बाद सीधे थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नामजद आरोपी होने के कारण पुलिस उसकी तलाश करने में जुट गई और उसे घोबिया टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि ठेकेदारों के द्वारा इस तरह से महिला मजूदरों का शोषण किया जा रहा है। उन्हे काम के बहाने ठेकेदार ले जाते है और फिर डरा-धमका कर उनका शरीरिक शोषण कर रहे है। ठेकेदार की इसी गंदी नीयत का शिकार नाबालिग मजदूर हो गई।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story