TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Madhya Pradesh: रीवा पुलिस ने आधा सैकड़ा चोरियों का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये का मशरूका जब्त

Madhya Pradesh:जिले में हुई सैकड़ा से भी ज्यादा चोरी के मामले में रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 10 लाख का मशरूका जब्त किया है |

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 3 Oct 2022 3:02 PM IST
Madhya Pradesh Crime News
X

पुलिस ने जब्त किया सामान। 

Madhya Pradesh: विगत दिनों जिले में हुई सैकड़ा से भी ज्यादा चोरी के मामले में रीवा पुलिस (Reva Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (Superintendent of Police Navneet Bhasin) ने वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 10 लाख का मशरूका जब्त किया है |

आधा सैकड़ा चोरी के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार

बताते चले की रीवा जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊ विवेक कुमार लाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा अलग - अलग जगह दबिश देकर चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर रीवा जिले के आधा सैकड़ा चोरियों का खुलासा किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रीवा जोन की आधा सैकड़ा चोरी करना स्वीकार किया, जिन्होंने चोरी गया मशरुका सोना - चांदी के जेवरात एवं नगदी जब्त कराया। चोरी गया मशरुका सोना - चांदी जिसकी कीमत लगभग 9 से 10 लाख रुपये है।

इन थानों में मामले दर्ज

रीवा जिले के थाने जिनके अपराधों का खुलासा हुआ थाना मनगवां चौकी मनिकवार 04 , लोर -04 एवं सतना जिले की 21 विश्वविद्यालय 04, मउगंज 02, सेमरिया 04, चौकी शाहपुर 2 . समान 03, गुढ़ 03 गोविंदगढ़ 01, चोरहटा 03 रामरपुर बघेलान जिला सतना में दर्ज किए हैं।


इन आरोपियों की हुई गिरफ्तार

इन गिरफ्तार आरोपियों के नाम वीरेन्द्र गोंड़ पिता रणधीर गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी सरमनपुर बांधा थाना. जितेन्द्र पिता संतोष गोड़ उम्र 25, शेलेन्द्र गोंड़ पिता दिलीप गोड़ उम्र 27 वर्ष निवासी हर्दी महाडांड़ी थाना गुढ़ जिला रीवा निवासी डेंगरहट थाना रामपुर बघेलान जिला सतना, सूरज गोंड़ पिता वीरेन्द्र गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी डेंगरहट थाना रामपुर बघेलान जिला सतना जब्त मशरुका- सोने चांदी के जेवरात व नकदी कुल कीमती लगभग 9 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है।


आरोपियों को पकड़ने वाली टीम

इन आरोपियों को पकड़ने के लिए अति पुअ रीवा अनिल सोनकर, अतिरिक्त पु.अ. मऊगंज विवेक कुमार लाल, सीएसपी रीवा एसएन प्रसाद, डीएसपी उमेश प्रजापति, थाना प्रभारी चोरहटा उप निरी . अविनाश तिवारी व उनकी टीम, थाना प्रभारी समान निरी. सुनील गुप्ता व उनकी टीम, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. विद्यावारिध तिवारी उनकी टीम, निरी, वीरेन्द्र पटेल व उनकी टीम, थाना प्रभारी गुढ़ उनि अरविन्द राठौर एवं उनकी टीम चौकी भारी शाहपुर उप.निरी. अमित कुमार व उनकी टीम, उनि विकास सिंह गौर, चौकी प्रभारी मनिकवार उनि, महेन्द्र बागरी व उनकी टीम, आर. 131 राजेश प्रजापति, आर .831 शिवेन्द्र साकेत आदि मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story