Road Accidents in Rewa: वर्ष 2022 में क्या खोया क्या पाया, कितने लोगों को सड़क दुर्घटना में गवांनी पड़ी जान

MP News: साल 2021 की अपेक्षा 2022 में सड़क हादसों के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष जनवरी से लेकर नवंबर माह तक जिले में कुल 400 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 1 Jan 2023 4:26 AM GMT
What was lost and what was gained in the year 2022, how many people lost their lives in road accidents
X

एमपी रीवा: वर्ष 2022 में क्या खोया क्या पाया, कितने लोगों को सड़क दुर्घटना में गवांनी पड़ी जान

MP Rewa News: साल 2022 समाप्त हुआ है और नये साल का आगाज हुआ है। वर्ष 2022 की अगर हम बात करें तो यह साल रीवा जिले में सड़क हादसों के नाम रहा है। इस वर्ष कुछ ऐसे हादसे हुए जिन्हें याद कर आज भी रूह कांप कांप उठती है। साल 2021 की अपेक्षा 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन 2022 मौत का आंकड़ा बढ़ा है। सड़क हादसों के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष जनवरी से लेकर नवंबर माह तक यानी 11 माह के भीतर जिले में कुल 400 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई है। जबकि साल खत्म होते-होते दिसंबर माह में भी दिल को दहला देने वाली भी घटनाएं हुई है।

रीवा जिले में होने वाले सड़क हादसों की बात करें तो सबसे अधिक सड़क हादसों में यात्री बस दुर्घटनाओं का शिकार हुई है। रीवा प्रयागराज मार्ग पर स्थित सोहागी घाटी में हुए सड़क हादसे में बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा दीपावली के ठीक 2 से 3 दिन पहले हुआ जब दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करने वाले लोग बस में सवार होकर दीपावली मनाने के लिए अपने घर को लौट रहे थे। तभी रीवा के सोहागी पहाड़ में दिल को दहला देने वाली यह घटना हुई। इस हादसे में कुल 15 लोगों की मौत हुई थी जिसमें बच्चे बूढ़े जवान और औरतें शामिल थी।

सोहागी में हुआ यह हादसा अभी लोगों ने भूला भी नहीं था की रीवा बाईपास में ही ट्रक की ठोकर से फोर व्हीलर वाहन में सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इसी तरह जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में भी हुए बस हादसे में 4 लोगों की मौत को भी भुलाया नहीं जा सकता है। साल के नवंबर माह तक की स्थिति में जिले में कुल 1387 सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 403 लोगों की जान गई है। वहीं बीते 2021 में कुल 1479 सड़क हादसे हुए थे जिसमें 389 लोगों की मौत हुई थी। इन आंकड़ों को देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि वर्ष 2021 की अपेक्षा वर्ष 2022 में सड़क हादसे भले ही कम हुए हो लेकिन लोगों की मौतों का आंकड़ा ज्यादा है।



अक्टूबर में सबसे ज्यादा मौतें मई में ज्यादा हादसे

जिले में साल के दरमियान सबसे ज्यादा मौतें अक्टूबर माह में हुई है। इस माह में कुल 148 सड़क हादसे हुए, जिनमें 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 152 लोगों को मामूली चोटे भी आई। इस तरह से अक्टूबर माह में सबसे अधिक 53 लोगों की मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया।

इधर वर्ष 2022 में अब तक की स्थिति में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं मई माह में दर्ज की गई है। मई माह में जिले भर में हुए 164 सड़क हादसों में 46 लोगों की जान चली गई, वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 149 लोगों को साधारण चोटे आई।


2022 के गुजरे हुए माह में कुल हादसे और मौत

जनवरी में कुल 127 हादसे 39 की मौत, फरवरी में 129 हादसे से 24 की मौत, मार्च में 126 हादसे से 36 की मौत, अप्रैल में 128 हाथ से 33 की मौत, मई में 164 हादसे 46 की मौत, जून में 132 हादसे 51 की मौत, जुलाई में 112 हादसे 31 की मौत, अगस्त में 113 हादसे से 29 की मौत, सितंबर में 103 हादसे से 27 की मौत, अक्टूबर में 148 हादसे 53 की मौत, नवंबर में 105 हादसे से 34 की मौत।

2022 में क्या मिला रीवा को

वर्ष 2022 में रीवा जिले को लंबी टनल मिले जिससे रीवा से दूसरे जिलों में जाने की दूरी लगभग 7 किलोमीटर घटी है रीवा से सीधी सिंगरौली मार्ग में छुहिया घाटी पहाड़ से होकर जाना पड़ता था जिससे कई हादसे होने की आशंका होती थी मगर 3 किलोमीटर की लंबी टनल बन जाने से रीवा और सीधी मार्ग की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर कम हुई है यह 7 से 8 किलोमीटर पहाड़ में पूरा करने में लगभग 1 घंटे का वक्त लग जाता था।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story