×

MP News: गणतंत्र दिवस पर अश्लील गानों पर नाचे स्कूली छात्र, बौखलाए शिक्षक ने वीडियो बनाने वाले के साथ की मारपीट, FIR दर्ज

MP News: वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक बात पहुंचने पर वीडियो बनाने वाले ग्रामीण युवक के साथ मारपीट कर डाली।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 1 Feb 2023 10:48 AM IST
MP News: गणतंत्र दिवस पर अश्लील गानों पर नाचे स्कूली छात्र, बौखलाए शिक्षक ने वीडियो बनाने वाले के साथ की मारपीट, FIR दर्ज
X

MP News: रीवा जिले के तराई अंचल में इन दिनों शिक्षा विभाग अपने नए-नए कारनामों से सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला जवा विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भंडरा से सामने आया है। जहां 26 जनवरी जैसे पावन पर्व के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अश्लील गानों पर स्कूली छात्र छात्राओं के डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक बात पहुंचने पर विद्यालय के अध्यापक नाखुश हो गए और वीडियो बनाने वाले ग्रामीण युवक इन्द्रबली यादव के साथ मारपीट कर डाली।

आज पीड़ित युवक इन्द्रबली यादव के साथ ग्रामीण जन थाने पहुंच कर शिकायती आवेदन पत्र सौंप मारपीट करने वाले शिक्षक धीरेंद्र सिंह व अविनाश सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की। मामले को तूल पकड़ता देख अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों शिक्षको के खिलाफ धारा 323,294 एवं 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।

आवेदन पत्र सौंपने के दौरान समाजसेवी मनीष यादव त्योंथर,सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव,प्रवीण सिंह बघेल भौठी, कमलाकांत यादव, रणजीत सिंह रिंकू, पूर्व जनपद सदस्य कोदुलाल आदिवासी, रमेश यादव, मोतिलाल पाल,कन्हैया यादव, रवि यादव, आकाश आदिवासी,राजेश यादव,चन्द्रमणि यादव सहित सैकड़ों लोग सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रबली यादव के समर्थन में मौजूद रहे।

पुलिस ने लिया एक्शन

इस घटनाक्रम ने शिक्षा विभाग को शर्मशार कर दिया है। इसके बावजूद अभी तक अश्लीलता परोसने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने कोई कार्रवाई नंहीं की है। जिससे शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने वीडियो बनाकर उनकी पोल खोलने वाले युवक की ही पिटाई कर दी। अब देखना होगा कि कलेक्टर रीवा द्वारा पूरे मामले में क्या कार्यवाही की जाती है?या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल रफा दफा कर दिया जाएगा ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story