×

MP News: कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत

MP News: एमपी के रीवा जिले में 12 वर्षीय छात्र अम्बुज यादव पिता राजीव यादव को धान से लोड ट्रैक्टर ने कुचलते हुए मौके से ड्राइवर लालू पटेल ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया है।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 15 Dec 2022 7:40 AM GMT
Road accident
X

Road accident  (Photo- Newstrack)

MP News: एमपी के रीवा जिले में 12 वर्षीय छात्र अम्बुज यादव पिता राजीव यादव को धान से लोड ट्रैक्टर ने कुचलते (Tractor crushed student) हुए मौके से ड्राइवर लालू पटेल ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया है आपको बता दें कि पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र (Govindgarh police station area) के ग्राम टीकर का है जहां टीकर धान खरीदी केंद्र में धान से लोड ट्रैक्टर का चालक लालू पटेल लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए टीकर खरीदी केंद्र की ओर जा रहा था। जैसे ही टीकर के समीप पहुंचा तभी साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा 12 वर्षीय अम्बुज यादव को कुचल दिया के ट्रैक्टर का पहिया छात्र के ऊपर से गुजर गया है जहां छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार छात्र अपने भाई के साथ कोचिंग जा रहा था जैसे ही कोचिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर था तभी पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने छात्र को कुचलते हुए निकल गया और ट्रैक्टर को सड़क पर छोड़ कर चालक लालू पटेल निवासी पतहट मौके से फरार हो गया है मृतक अम्बुज के पिता राजीव ने बताया कि मेरा बेटा अम्बुज रोजाना की तरह पढ़ाई करने सुबह 6 बजे टीकर गाव कोचिंग जा रहा था तभी पटहट गाव से टीकर खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर धान लोड करके धान की तौल कराने खरीदी केंद्र जा रहा था तभी सुबह 6 बजे हमारे बेटे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

इस घटना की सूचना गोविंदगढ़ थाने की पुलिस को दे दी गई है जहां पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और चालक की तलाश गोविंदगढ़ पुलिस कर रही है गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि यह घटना आज सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है जहां 12 वर्षीय छात्र कोचिंग की पढ़ाई करने अपने घर से टीकर कोचिंग जा रहा था तभी धान से लोड ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को कुचल दिया और घटनास्थल पर ट्रैक्ट छोड़कर मौके से फरार हो गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेते हुए अस्पताल में भेज दिया गया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा फ्रिहाल मामले की जांच की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story