TRENDING TAGS :
MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर तोमर का पलटवार, बोले- राम मंदिर पर सवाल करने का हक नहीं
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे विरोधी पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे के प्रति बयान देने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ के राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है।
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे विरोधी पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे के प्रति बयान देने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ के राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार किया है।
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में लगी हुई है और इसी बीच नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी लगातार जारी है। हाल ही में कमलनाथ को अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए देखा गया था। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है।
क्या बोले तोमर
कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा कि कमलनाथ को राम मंदिर पर सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा अयोध्या के राम मंदिर का श्रेय नहीं ले सकती है और इसी बात का तोमर ने जवाब दिया है।
जानें पूरा मामला
हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर का पूरा श्रेय भाजपा ना ले। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने ही सबसे पहले राम मंदिर का ताला खुलवाया था। बीजेपी इतिहास को बिल्कुल भी ना भूले। भाजपा राम मंदिर का श्रेय नहीं ले सकती, यह मंदिर किसी एक पार्टी का नहीं है।
कमलनाथ यही नहीं रुके आगे उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा राम मंदिर को अपनी प्रॉपर्टी मानती है। राम मंदिर पूरे देश का है। बीजेपी सरकार में है लेकिन इसे उन्होंने अपने पैसों से नहीं बनवाया है यह सरकार के पैसों से बन रहा है।