×

MP News: दर्द से चीखता रहा पिता और बेरहमी से पीटता रहा बेटा, वीडियो वायरल

MP News Today: रीवा शहर के कोर्ट परिसर के सामने जमीनी विवाद में पिता के ऊपर पुत्र ने डंडा बरसा दिया है, आपको बता दें कि पिता और पुत्र का जमीनी विवाद चल रहा था।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 3 Dec 2022 8:16 PM IST
X
कोर्ट के बाहर मारपीट का वीडियो (सोशल मीडिया)

MP Video Viral: रीवा कोर्ट के सामने अधिवक्ता एवं आमजन का जमावड़ा लग चुका था अधिवक्ताओं ने युवक से डंडे छुड़ाकर पिता की जान बचाई पैसा व जमीन की लालच ने बेटे को बनाया जालिम पिता के ऊपर ही बरसा दी दना दन लाठियां स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना को कैमरे में किया कैद , आधे घंटे तक विवाद की स्थिति बनी रही दहशत का माहौल निर्मित हो गया था कोर्ट परिषर के सामने स्थानीय वकील एवं आमजन से भी हाथ में डंडा लेकर आरोपी झड़प करता रहा है।

मध्य प्रदेश के रीवा शहर से है जहां रीवा शहर के कोर्ट परिसर के सामने जमीनी विवाद में पिता के ऊपर पुत्र ने डंडा बरसा दिया है आपको बता दें कि पिता और पुत्र का जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें पिता अपनी हिस्से की जमीन अपने हक के लिए बेटे से मांग रहा था मगर बेटे को जमीन बेचने का भूत सवार था बेटा जमीन बेचकर पूरे पैसे हड़पना चाहटा है तो वही पिता अपने हिस्से की जमीन को नही बेचना चाहते क्यो की बेटा जमीन बेचने के बाद पैसे हड़पने के मूड में है। जो पिता से पूरे पैसे की मांग कर रहा है। जब पिता के द्वारा इसका विरोध किया गया

तो बेटे ने पिता के ऊपर कोर्ट परिसर के सामने डंडे बरसाना शुरू कर दिए हैं हालांकि इस घटनाक्रम का वीडियो है स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति अपने हक लिए पहले से ही बच्चे से कह रहा था मगर छोटा लड़का जमीन बेचकर पैसे हड़पने की राय बना चुका था जिसका विरोध किया तो मेरे बेटे ने मारपीट शुरू कर दिया यह पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जानकारी निकलकर सामने यह भी आ रही है कि अभी वृद्ध ने इस घटनाक्रम की शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story