×

Bhopal News: डैम में कूदे युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

Bhopal News Today: "मैं ऋषभ वर्मा अपने होशो-हवास में बयान लिख रहा हूं कि इस लड़की ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। इस वजह से मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरे पिता का नाम विजय वर्मा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Sept 2022 11:37 PM IST
The youth who jumped in the dam wrote in the suicide note, he ruined my life
X

भोपाल: डैम में कूदे युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी: Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के भदभदा डैम में कूद कर 21 साल के युवक ने जान दे दी। युवक का शव पुलिस (Police) ने शुक्रवार को बरामद किया था। अब इस केस में पुलिस उस लड़की के बयान दर्ज करेगी, जिस पर मृतक ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस को मृतक ऋषभ (21) के पिता विजय वर्मा के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि युवती से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता, कई बार लड़की की भी गलती होती है।

इस मामले में थाना प्रभारी कमला नगर अनिल वाजपेयी ने जानकारी दी कि लड़की के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा-

"मैं ऋषभ वर्मा अपने होशो-हवास में बयान लिख रहा हूं कि इस लड़की ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। इस वजह से मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरे पिता का नाम विजय वर्मा और मां का नाम रजनी वर्मा है। मेरे दो छोटे भाई हैं- एक का नाम यश वर्मा है। इसे भी इस लड़की ने बहुत परेशान कर रखा है। सबसे छोटे भाई का नाम तन्मय वर्मा है। भाई देख मेरी जान देने का सबसे बड़ा कारण यही लड़की है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसका नाम लेना। उसने तेरे भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी।

अरेरा कॉलोनी में उसका घर है। वो माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसने पिछले 4 साल और 8 महीने से मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। वो मुझे दबाकर रखती है। तुम सबने देखा है कि मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं। उसने मुझसे शादी करने का कहा था और मेरे घर भी आई थी। उसका भाई मुझे धमकी भी देता है। मेरी मौत की जिम्मेदार वही है, वो मुझसे पैसे लेती रहती थी। नहीं देने पर वो मुझे मारती थी। वो मुझे डराती थी, धमकी भी देती थी, फिर उसने नए दोस्तों के लिए मुझे छोड़ दिया। मेरे साथ उसके संबंध थे। जिसकी तस्वीर मैं तुम्हे भेज रहा हूं।

ये लड़की ऐसे ही सबको चलाती है। वो कहती है कि अपनी खुशी के लिए वो मुझे मार देगी। वो मुझसे सही बर्ताव नहीं कर रही है। मैंने पूछा था कि कोई गलती हुई है तो बता दो। उसका नया बॉयफ्रेंड भी बन गया है ऑफिस या कॉलेज में, फिर भी वो मुझे परेशान कर रही है। इस लड़की की वजह से मेरे 4 साल 8 महीने बेकार हो चुके हैं। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।

उसे बाइक पर घूमना पसंद था तो उसने मुझे जबरदस्ती बाइक खरीदने को कहा। वह नशा भी करती है। वो चरस, गांजा, शराब और सिगरेट पीती है। मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। मैं उससे प्यार करता था और हमेशा करूंगा पर वो मुझे दबाकर रखती है। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता। कई बार लड़की की भी गलती होती है। आई मिस यू मम्मी-पापा, यश, तन्मय, चैतन्य, चाचा-चाची, दादा-दादी और सभी रिश्तेदार-दोस्त। मैं अब जा रहा हूं। मेरा ये लेटर मीडिया में चलवा देना।"

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story