×

महाराष्ट्र में स्कूल खुलते ही 600 से ज्यादा छात्र हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में 600 बच्चों को हुआ corona

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 29 July 2021 7:48 PM IST (Updated on: 29 July 2021 8:11 PM IST)
महाराष्ट्र में स्कूल खुलते ही 600 से ज्यादा छात्र हुए कोरोना संक्रमित
X

देश में कोरोना के मामले कम होते ही स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में स्कूल फिर से खोले जाने के बाद 600 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्य के सोलापुर में फिर से स्कूल खोले जाने के बाद से जिले में अब तक 613 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

फीस में 15 फीसदी की कटौती का अध्यादेश जारी

महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला महामारी को देखते हुए और राजस्थान जैसे राज्यों से प्रेरणा लेते हुए लिया। फीस में 15 फीसदी की कटौती का अध्यादेश जल्द जारी किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सरकार के इस फैसले पर कहा कि हमने इस साल की फीस के संबंध में यह निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया. यह स्पष्ट भी किया गया है कि यदि फैसले पर निजी स्कूलों की ओर से पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निजी स्कूलों में 15 फीसदी फीस की कटौती

इससे पहले कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट ने कल गुरुवार को एक बैठक में राज्य के निजी स्कूलों के लिए 15 प्रतिशत फीस में कटौती को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार की ओर से कॉलेजों में भी फीस ढांचे का पालन करने को लेकर समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है। राज्य ने स्कूल फीस में कटौती के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story