×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एजाज खान का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री में ड्रग्स सप्लाई की बताई सच्चाई

एजाज ने कहा है कि एनसीबी को उनके घर से सिर्फ 4 नींद की गोलियां ही मिली जो उनकी पत्नी ले रही है।

Apoorva chandel
Published on: 1 April 2021 10:43 AM IST
एजाज खान का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री में ड्रग्स सप्लाई की बताई सच्चाई
X

एजाज खान (फोटो-सोशल मीडिया)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। वहीं मुंबई की अदालत में पेश करने से पहले एजाज का मेडिकल चेकअप कराया गया। एजाज ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि मेरे घर से जांच में सिर्फ 4 नींद की गोलियां ही मिली है जिसका इस्तेमाल मेरी पत्नी करती है।

8 घंटे हुई पूछताछ

एजाजा खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया जिसके बाद उसने 8 घंटे पूछताछ की गई और फिर एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एक्टर NCB की हिरासत में ही हैं। वहीं इस मामले में सफाई देते हुए एजाज ने कहा है कि एनसीबी को उनके घर से सिर्फ 4 नींद की गोलियां ही मिली जो उनकी पत्नी ले रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनकी वाइफ का मिसकैरिज हो गया,जिसकी वजह से वो डिप्रेशन से बचने के लिए नींद की गोलियों का सेवन करने लगी।

मेडिकल चेकअप में आएगा सच

फिलहाल ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए एजाज का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसके बाद ही उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। जहां पर NCB एजाज को रिमांड में लेते की मांग करेंगी।

पहले भी हो चुके है गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले भी एजाज खान ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। और साल 2018 में नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को ड्रग्स के ही मामले में गिरफ्तार किया। उस समय एजाज के पास करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया।




\
Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story