×

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू: हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा, डाॅक्टर हैरान

मुंबई में अभी 74 हजार केस ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं

Ashiki
Published on: 31 March 2021 3:15 PM IST (Updated on: 31 March 2021 3:18 PM IST)
Corona Virus
X

फाइल फोटो 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस फिर से कहर बरपा रहा है। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में 30 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं। मुंबई में सिर्फ 49 दिनों में 91 हजार कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए हैं। इस बीच बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बयान दिया है कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है।

बीएमसी के कमिश्नर के अनुसार मुंबई में अभी 74 हजार केस ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। यानी कोरोना अब एक 'साइलेंट किलर' के रूप में उभरता दिख रहा है जो बिना लक्षणों के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं अगर अन्य मामलों की बात करें तो मुंबई में करीब 17 हजार लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं। आधे मामलों में लोगों में कोरोना के कुछ ही लक्षण देखे गए हैं।


बीएमसी कमिश्नर के मुताबिक जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वो कोरोना पॉजिटिव हैं, उन सभी पर स्टाम्प लगाया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर जाने से मनाही है। अगर वो सार्वजनिक स्थानों पर मिलते हैं, तो उनपर एफआईआर दर्ज की जाएगी। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

बीएमसी मुताबिक मुंबई में 9900 हॉस्पिटल बेड्स भर चुके हैं, जबकि 4000 बेड्स की सुविधा इस हफ्ते ऑनलाइन कर दी जाएगी। सरकार लॉकडाउन नहीं चाहती है, अगर लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करेंगे तो हालात काबू में आ सकते हैं। इस मामले में बीएमसी के कमिश्नर ने कहा कि मुंबई में हमने कम से कम सख्ती को लागू किया है। अभी मुंबई में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या काबू में हैं। अगर कोई मास्क नहीं पहन रहा है या गाइडलाइन्स नहीं मान रहा है, उसपर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।

महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना

महाराष्ट्र में मार्च महीने में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है। मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 3.40 लाख एक्टिव केस हैं। इनमें से मुंबई में 47 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं, जबकि पुणे में 57 हजार के करीब एक्टिव मामले हैं। फरवरी में जहां महाराष्ट्र में हर दिन औसतन 5 हजार मामले आ रहे थे, वही रफ्तार अब 30 हजार से अधिक प्रतिदिन केस पर पहुंच गई है।

Ashiki

Ashiki

Next Story