×

'PM मोदी भेज रहे चंद्रयान...राहुलयान 19 बार लॉन्चिंग के बाद भी कहीं नहीं पहुंचा', अमित शाह का गांधी परिवार पर तंज

Amit Shah in Maharashtra: अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'राहुलयान' 19 बार लॉन्च हुआ पर कहीं पहुंचा ही नहीं। अब 20वीं बार प्रयास जारी है।'

aman
Written By aman
Published on: 5 March 2024 7:27 PM IST (Updated on: 5 March 2024 7:52 PM IST)
Amit Shah in Maharashtra
X

अमित शाह और राहुल-सोनिया (Social Media)

Amit Shah in Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (05 मार्च) को महाराष्ट्र दौरे पर रहे। अमित शाह ने जलगांव में युवाओं को केंद्रित एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज भरे लहजे में कहा, 'एक ओर प्रधानमंत्री मोदी चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी 20वीं बार 'राहुल बाबा' को लॉन्च करने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा, यह 'राहुलयान' 19 बार लॉन्च हुआ पर कहीं पहुंचा ही नहीं। अब 20वीं बार प्रयास जारी है। बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री युवाओं के बीच पहुंचे थे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने सम्बोधन में आगे कहा, 'महाराष्ट्र में एक 3 पहियों की ऑटो चलती है, उसका नाम महाविकास अघाड़ी है। इस ऑटो के तीनों पहिए पंचर हैं। अब आप मुझे बताओ, ये पंचर वाली ऑटो महाराष्ट्र का विकास कर सकती है क्या?'

शाह ने बताया PM मोदी का 'फ्यूचर प्लान'

अमित शाह ने आगे कहा, 'महाराष्ट्र में एकनाथ जी (एकनाथ शिंदे) और देवेंद्र जी (देवेंद्र फडणवीस) के नेतृत्व में बीजेपी ही महाराष्ट्र का विकास कर सकती है। उन्‍होंने कहा, मोदी जी भविष्य के भारत के लिए तैयार हैं। साल 2030 तक दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनना हमारा लक्ष्य है। 2035 तक अंतरिक्ष में भरता का स्टेशन स्थापित करना है। 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करनी है। साथ ही साथ 2040 में चंद्रमा पर भारतीय को भेजकर मून मिशन (Moon Mission 2024) को पूरा करने का काम मोदी जी ने तय कर लिया है।'

शिवाजी महाराज ने 'स्व' को जगाया

जलगांव में 'युवा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'एक लंबे काल खंड के बाद पहली बार भारत के 'स्व' को जगाने का काम शिवाजी महाराज ने किया था। आज देश आजाद है। दुनिया के समाने सम्मान के साथ सिर उठाए खड़ा है। इसकी नींव डालने का काम शिवाजी महाराज ने ही किया।'

'घमंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवादी'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'मोदी जी ने 10 साल के भीतर स्‍पेस से लेकर सेमी कंडक्टर तक, डिजिटल से लेकर ड्रोन तक, AI से लेकर वैक्सीन तक और 5G से लेकर फिनटेक तक हर क्षेत्र में युवाओं के लिए दरवाजे खोले हैं।' बीजेपी नेता ने आगे कहा, 'मोदी जी की खिलाफत करने वाली 'घमंडिया गठबंधन' की सभी पार्टियां परिवारवादी हैं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को मुख्यमंत्री बनाना है। इसी तरह, शरद पवार जी (Sharad Pawar) को अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना है। वहीं, ममता दीदी को भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है तो स्टालिन को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। ये सभी परिवार से ऊपर सोचा ही नहीं पाते।'

शाह ने बताया बीजेपी को वोट का 'मतलब'

युवाओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी को वोट मतलब- युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को वोट। भाजपा को वोट मतलब- महान भारत की रचना को वोट। भाजपा को वोट मतलब - मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story