Baba Siddique Murder Case : आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, पुलिस ने मांगी 14 दिन की हिरासत

Baba Siddique Murder Case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने वालों दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Oct 2024 11:26 AM GMT (Updated on: 13 Oct 2024 12:57 PM GMT)
Baba Siddique Murder Case : आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, पुलिस ने मांगी 14 दिन की हिरासत
X

Baba Siddique Murder Case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने वालों दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने आगे की जांच के लिए कोर्ट से 14 दिन की हिरासत की मांग की है। कोर्ट ने एक आरोपी गुरमेल सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र को लेकर अभी संशय बरकरार है।

पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार दो शूटर गुरमेल सिंह (23) और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट रूम में क्राइम ब्रांच के कर्मचारी भी मौजूद हैं। हालांकि, कश्यप ने कोर्ट को बताया कि उसकी उम्र 17 साल है। सरकारी वकील ने कहा कि आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 19 साल है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, जो किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस आगे की जांच के लिए 14 दिन की हिरासत की मांग कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शूटरों में एक आराेपी हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। उसके परिजनों ने उसे 11 साल पहले घर से बेदखल कर दिया था। परिजनों ने उसके कृत्यों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

बता दें कि पुलिस ने जिन दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है, उसका हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के बहराइच धर्मराज राजेश कश्यप है। वहीं, तीसरा संदिग्ध उत्तर प्रदेश के बहराइच का निवासी शिव कुमार है, जो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story