TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharashtra Election: नतीजे से पहले ही MVA में CM पद को लेकर घमासान, कांग्रेस की दावेदारी पर उद्धव सेना भड़की

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में मतदान संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के रुझान और लोगों से मिली प्रतिक्रिया से साफ हो गया है कि कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

Anshuman Tiwari
Published on: 21 Nov 2024 4:02 PM IST
Maharashtra Election
X

Maharashtra Election

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद अब 23 नवंबर को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अधिकांश एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ महायुति को आगे दिखाया गया है मगर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं को अपनी जीत का भरोसा है। चुनाव नतीजे की घोषणा से पहले ही एमवीए नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया जाने के बाद उद्धव सेना की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने साफ तौर पर कहा है कि हम इसे नहीं मानेंगे।

कांग्रेस के हाथों में होगा सरकार का नेतृत्व

महाराष्ट्र में मतदान संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के रुझान और लोगों से मिली प्रतिक्रिया से साफ हो गया है कि कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। इस बात में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस को ही इस सरकार का नेतृत्व मिलेगा।

महाराष्ट्र में पटोले समर्थकों की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग पहले ही की जाती रही है। चुनाव से पूर्व भी उनके समर्थकों ने इस बाबत नारेबाजी की थी जिस पर पटोले का कहना था कि इस बाबत फैसला पार्टी हाईकमान की ओर से ही लिया जाएगा। अब उनकी ओर से दिए गए ताजा बयान से साफ हो गया है कि एमवीए की जीत की स्थिति में पटोले की ओर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की जाएगी। हालांकि यह आसान काम नहीं माना जा रहा है।

संजय राउत बोले-हम इसे नहीं मानेंगे

पटोले की ओर से दिए गए इस बयान के बाद उद्धव सेना की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उद्धव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा और कोई भी इसे नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि हम साथ बैठेंगे और तभी इस बाबत कोई फैसला लिया गया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्या नाना पटोले के पास कांग्रेस की कमान है जो वे इस तरह का बयान दे रहे हैं।उद्धव सेना के नेता ने कहा कि अगली सरकार के बारे में बाद में बैठकर सबकुछ तय किया जाएगा। अगर नाना पटोले से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो इस बात का ऐलान उन्हें करना चाहिए।

दोनों नेताओं में पहले भी हो चुकी है तकरार

वैसे सहयोगी दलों का नेता होने के बावजूद नाना पटोले और संजय राउत के रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। दोनों नेताओं में पहले भी तकरार होती रही है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद संजय राउत की ओर से तीखा बयान दिया गया था। इस बयान को लेकर नाना पटोले ने जवाबी हमला बोला था। उनका कहना था कि संजय राउत ने किस आधार पर बोला और लिखा है,यह मुझे नहीं पता मगर सार्वजनिक रूप से आप गठबंधन पर इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते।

मजे की बात यह है कि अभी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। ऐसे में अभी यह भी तय नहीं है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन को ही जीत हासिल होगी। नतीजे की घोषणा से पहले ही सीएम पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इससे साफ है कि अगर गठबंधन को जीत हासिल हुई तो सीएम पद को लेकर फैसला आसान नहीं होगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story