TRENDING TAGS :
Maharashtra Election 2024 : 'महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव?', मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से दिवाली और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव निर्धारित करने का अनुरोध किया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हमने राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों - बहुजन समाज पार्टी (BSP), आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (SP), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), शिवसेना-यूबीटी (Shiv Sena - UBT) सहित 11 दलों के नेताओं से मुलाकात की है। इसके साथी ही पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की है। राजनीतिक दलों ने हमें चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने के लिए कहा है।
महिला, दिव्यांग और युवाओं की बढ़े भागीदारी
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं और 42,558 शहरी व 57,600 ग्रामीण बूथ हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि शहरी क्षेत्रों के सभी बूथों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम कम से कम 50 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी सुविधा उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान महिला दिव्यांग और युवाओं की भागीदारी बढ़े, इसके लिए 388 बूथों का प्रबंधन सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जाएगा। 299 और 350 बूथों पर क्रमश: दिव्यांग और युवा प्रबंधन करेंगे।
26 नवंबर से पहले हाेंगे मतदान
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की समीक्षा की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि वह स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं को देखें। मतदान के समय कतारबद्ध तरीके से मतदान हो, इसके लिए इंतजाम किए जाएं। उन्होंने इस दौरान स्पष्ट किया है कि यहां 26 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के समय सोशल मीडिया पर निगरानी की जाएगी, ताकि फर्जी और भ्रामक खबरों को प्रसार न होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं का अधिकार है कि वे जानें कि किसी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं, पार्टियों को भी सूचित करना चाहिए।