TRENDING TAGS :
Maharashtra: अवैध धर्मांतरण के जरिए 'राष्ट्रांतरण' की मंशा नहीं होगी पूरी, जाग चुका है देश..बोले CM योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath on Illegal Conversion: महाराष्ट्र के जलगांव में सीएम योगी ने कहा, 'जो लोग अवैध धर्मांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण की मंशा पाले हैं वो कभी सफल नहीं होने वाली।
Yogi Adityanath on Illegal Conversion: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार (30 जनवरी) को महाराष्ट्र दौरे पर थे। सीएम योगी जलगांव (Jalgaon) में आयोजित अखिल भारतीय हिंदू गोर (Gore), बंजारा (Banjara) और लबाना समुदाय (Labana Community) के कुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। कुंभ कार्यक्रम 25 जनवरी से जारी था जिसका आज समापन हुआ।
कुंभ कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'हम सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। अपने संबोधन में सीएम योगी के निशाने पर धर्मांतरण भी रहा। उन्होंने कहा, 'जो लोग अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के माध्यम से 'राष्ट्रांतरण' की कुत्सित मंशा के साथ देश के भीतर काम करना चाहते हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली।'
CM योगी- हमें सनातन पर गर्व करना चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जो सभी प्रकार की कामनाओं और सिद्धियों की पूर्ति कर दे, वही कुंभ का भाव है। बंजारा कुंभ ने यह साबित किया है कि वो भारत माता की रक्षा करने, उसके पूज्य संतों, ऋषियों, महापुरुषों और क्रांतिवीरों के संकल्प को अब धर्म जागरण के माध्यम से सिद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचाने का कार्य करेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।'
अवैध धर्मांतरण पर योगी का हमला
यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने देश में हो रहे अवैध धर्मांतरण पर जोरदार हल्ला बोला। उन्होंने कहा, 'जो लोग अवैध धर्मांतरण के जरिए 'राष्ट्रांतरण' की कुत्सित मंशा के साथ देश के भीतर कार्य करना चाहते हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली। उन्होंने कहा, अब जागृत समाज उठ खड़ा हुआ है। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के वर्ष में भारत को दुनिया के शीर्ष 20 देशों का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के पंच प्रण की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा था कि, देश के अंदर से गुलामी के अंश को सदैव के लिए समाप्त करना होगा।'
'सनातन से छेड़छाड़ मतलब मानवता से खिलवाड़'
सीएम योगी बोले, 'हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म दुनिया को मानवता की राह दिखाने वाले भारत में हुआ। इसके अलावा, दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म जो मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाता है, उसमें जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे कहा, दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म, दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। सनातन धर्म (Hinduism) के साथ छेड़छाड़ का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ है।'
CM योगी- यह प्रयास अनुकरणीय है
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा की। बोले, यहां पिछले 6 दिन से पूज्य संतों के सानिध्य में कुंभ का आयोजन हुआ। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोग यहां सेवाभाव से जुटे हैं। यह प्रयास अनुकरणीय है। ऐसे कुंभ कार्यक्रमों को एक राष्ट्रीय अभियान (National Campaign) के रूप में पूरे देश में चलाना चाहिए।