×

महाराष्ट्र में लॉकडाउन: तबाही से बचने का यही तरीका, अब बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के कोरोना के बढ़ते संक्रमण से खतरा अब तबाही का रूप का लेता जा रहा है। बीते एक हफ्ते मात्र में ही रोजाना

Vidushi Mishra
Published By Vidushi Mishra
Published on: 11 April 2021 8:05 AM IST
महाराष्ट्र में लॉकडाउन: तबाही से बचने का यही तरीका, अब बड़ा फैसला
X

फोटो-सोशल मीडिया

मुंबई। महाराष्ट्र के कोरोना के बढ़ते संक्रमण से खतरा अब तबाही का रूप का लेता जा रहा है। बीते एक हफ्ते मात्र में ही रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कड़ी पाबंदियों के बाद भी कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में उच्च अधिकारियों के साथ कोविड के मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की। साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे में भी एक साथ होकर बड़ा फैसला लेने की बात कही।

कोविड एक राष्ट्रीय मुद्दा

महाराष्ट्र के बिगड़ते हालातों पर बैठक के बाद टीके की उपलब्धता को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर जावड़ेकर ने कहा, 'यह समय राजनीति का नहीं है। कोविड एक राष्ट्रीय मुद्दा है। राज्य में वर्तमान में करोना वैक्सीन की 15.63 लाख खुराक का स्टॉक है। स्टॉक न होने के कारण 'टीकाकरण केंद्र बंद' जैसे बोर्ड दिखाई नहीं देने चाहिए।

इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि राज्य को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 1.10 करोड़ खुराकें मिल चुकी हैं। इस बैठक के बाद प्रकाश जावेड़कर ने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र में वेंटीलेटर की कमी के बारे में संबंधित केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों से बात की है. 3-4 चार दिनों के अंदर, गुजरात से 700 वेंटिलेटर और आंध्र प्रदेश के 421 वेंटिलेटर राज्य में पहुंच जाएंगे, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।' महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 1121 से ज्यादा वेंटिलेटर मुहैया कराए जाएंगे। औद्योगिक उत्पादन इकाइयों से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी कराई गई है।


महीने भर में कोरोना नियंत्रित

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी को ​मिलकर फैसला लेना होगा। यदि लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना नियंत्रित हो जाएगा। क्योंकि15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है। लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है। इस दौरान टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे है। बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन का संकेत दिय। वहीं एक सप्ताह बाद कुछ रियायतें दी जाएंगी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story