×

महाराष्ट्र में हाई अलर्ट: तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन, राज्य सरकार ने शुरू की यह तैयारियां

Maharashtra Mein High Alert: बीते दिन राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 2 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गयी है। इसके चलते राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क हो गया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 7 Dec 2021 6:32 PM IST
महाराष्ट्र में हाई अलर्ट: तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन, राज्य सरकार ने शुरू की यह तैयारियां
X

कोरोना जांच (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Maharashtra Mein High Alert: वर्तमान में देश के सर्वद्धिक ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण (Omicron Variant Cases In India) के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में दर्ज हैं। बीते दिन राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट (Coronavirus Ka Naya Variant) ओमिक्रोन के 2 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गयी है। इसके चलते राज्य सरकार (Uddhav Thackeray Government) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) बेहद सतर्क हो गया है। किसी भी हाल में राज्य सरकार कोई भी ढील देने की फिराक में नहीं है। इसके विपरीत अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जल्द ही महाराष्ट्र को देश का ओमिक्रोन (Omicron Variant) केंद्र बनने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

ऐसे में कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों के विषय में जानकरी साझा करते हुए कहा कि- "पूरे राज्य सहित विशेषकर मुंबई को हाई अलर्ट (Mumbai High Alert) पर रखा गया है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन करने के लिए कोविड सेंटर (Covid Center) तैयार किए गए हैं और साथ ही 20 होटल भी हैं जहां वो रह सकते हैं। सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में भी ऑक्सीजन (Oxygen) की व्यवस्था की गई है।"

विदेश से आए 28,437 यात्री

ओमिक्रोन संक्रमण के मद्देनजर चिन्हित अत्यधिक जोखिम वाले देशों से कुल 6263 अंतर्राष्ट्रीय यात्री और इसके अतिरिक्त अन्य देशों से आए 28,437 में से 635 यात्री राज्य के तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों - मुंबई, पुणे और नागपुर पहुंचे, जहां सभी का आरटी-पीसीआर परीक्षण (RT-PCR Test) किया गया। कोरोना परिक्षण प्राप्त होने पर ओमिक्रोन के चलते जोखिम वाले देशों से कुल 11 लोग कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं।

कम हुआ आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क (RT-PCR Test Cost)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सोमवार को आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरों में कमी का ऐलान कर दिया है। लागू की गई इन नई दरों के मुताबिक सैंपल संग्रह स्थलों से नमूना लेने के लिए 350 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। वहीं कोविड देखभाल केंद्रों, अस्पतालों और क्लीनिकों, क्वारंटाइन केंद्रों आदि से सैंपल संग्रह के लिए 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा तथा रोगी के आवास से नमूना एकत्र करने के लिए 700 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

महराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जांच लैब मरीजों से निर्धारित सीमा से अधिक शुल्क नहीं वसूल सकते हैं, जितना शुल्क निर्धारित हुआ है उतना ही देय होगा।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति (Maharashtra Corona Update)

महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के कुल 66.4 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अबतक राज्य में कोरोना से कुल 1.41 लाख मौतें हो चुकी है, जो कि एक भयावह आंकड़ा है। अब ऐसे में यदि दिशा-निर्देशों का सही से पालन सुनिश्चित कराते हुए हालात जल्द से जल्द काबू में ना लाए गए तो आने वाला समय काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि राज्य और केंद्र सरकार ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर ज़रूरी सावधानियां बरत रही हैं अब आम नागरिकों की भी यही ज़िमेदारी है कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी बचाव हेतु कारगर नियमों का सही ढंग से पालन करें।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story