×

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, मगर मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक

महाराष्ट्र में 28 जनवरी को कोरोना संक्रमण से कुल 24000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 103 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 28 Jan 2022 10:56 PM IST
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी, मगर मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक
X

कोरोना वायरस

Corona Virus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। हालांकि बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है मगर मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबसे संक्रमित राज्यों में सबसे शीर्ष पर नाम महाराष्ट्र का आता है जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 103 मरीजों की मृत्यु हुई है। यह आंकड़ा पिछले 3 महीने में अब तक का सर्वाधिक मौत का आंकड़ा है बता दें इससे पहले महाराष्ट्र में 6 अक्टूबर को इतनी अधिक संख्या में मौतें दर्ज की गई थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24948 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। फिलहाल राज्य में 2.5 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैं जहां 25 हज़ार से अधिक एक्टिव केस हैं। वही पुणे के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा बुरे हालात मुंबई के हैं जहां से 24 घंटे में 1312 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 14000 से अधिक हो गई है।

ओमिक्रोन के मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बुरे हालात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित कुल 110 मरीज सामने आए हैं। वहीं राज्य में अगर कुल हो ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखें तो यह 3000 के पार जा चुकी है।

देश में कोरोना

कोरोना वायरस के राष्ट्रीय आंकड़े को देखें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 627 मरीजों की मृत्यु हुई है। हालांकि इस अवधि में 3.5 लाख के करीब को कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 21 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story