TRENDING TAGS :
Nabab Malik arrested: Money laundering के मामले में ईडी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने आज उद्धव कैबिनेट के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई। महारष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (NCP) के कद्दावर नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) मनी लॉन्ड्रींग मामले में गिरफ्तार किया है। उध्दव सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक को ईडी ने आज सुबह अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ करने के लिए मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया था। दरअसल उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) ने लिया था। उसके आलोक में ये कार्रवाई हुई।
गिरफ्तार के बाद गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति
ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक जरा भी परेशान नहीं दिखे। ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में एनसीपी के कार्य़कर्ता खड़े थे। जिन्होंने मलिक के बाहर निकलने के साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी। एनसीपी नेता ने भी उन्हें देखकर हाथ हिलाय़ा औऱ नारे लगाए। दरअसल आज सुबह ईडी के कार्रवाई के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। एनसीपी चीफ शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने ईडी की कार्रवाई पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज इसे पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। राज्य के एक मंत्री को ईडी अपने साथ ले गई है। इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है, ऐसा हमने पहली बार देखा है। बहुत दिन से बीजेपी वाले नवाब मलिक के यहां कार्रवाई की बात कह रहे थे, जो आज हो गई।
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी ईडी की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये महाराष्ट्र के लिए चुनौती है। पूराने मामलों को निकालकर जांच की जा रही है। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। राउत ने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वो कई बड़े बड़े खुलासे करेंगे। जिसके जरिए एक एक अफसर को एक्सपोज किया जाएग।
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मलिक ने दाऊद के गैंग से जमीनें खरींदी। जो मुंबई धमाकों का आरोपी है।