TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार के पोते रोहित को बड़ा झटका, ED ने कुर्क की 50 Cr. की संपत्ति
Maharashtra News: ईडी ने यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। शरद पवार के पोते कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से विधायक हैं।
Maharashtra News : महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार को शुक्रवार (08 मार्च) को बड़ा झटका लगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शरद पवार के पोते रोहित पवार (Rohit Pawar, grandnephew of Sharad Pawar) के स्वामित्व वाली चीनी मिल की 50 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की।
161.30 एकड़ जमीन-संयंत्र अटैच
इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि, औरंगाबाद जिले (Aurangabad district) के कन्नड़ गांव स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड (kannada ssk) की कुल 161.30 एकड़ जमीन, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम अर्थात PMLA के तहत अस्थायी रूप से अटैच किया गया है। कन्नड़ एसएसके का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड (Baramati Agro Limited) के पास है, जो रोहित पवार की कंपनी है। बता दें, रोहित एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट के विधायक हैं।
रोहित से कई बार पूछताछ कर चुकी है ED
कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट (Karjat-Jamkhed assembly seat) से 38 वर्षीय विधायक रोहित पवार से प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड़ एसएसके सहित कुछ अन्य परिसरों की तलाशी के बाद पूछताछ की थी। उनसे पिछले महीने 1 फरवरी को भी करीब 8 घंटे ईडी ने पूछताछ की गई थी।