×

Maharashtra News: गढ़चिरौली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कार्रवाई के बाद जंगल में भागे

Maharashtra News: गढ़चिरौली वन क्षेत्र में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के 25-25 नक्सली जंगल से भाग गए।

Jugul Kishor
Published on: 16 Jan 2023 11:10 AM IST (Updated on: 16 Jan 2023 12:16 PM IST)
Naxal attack in Gadchiroli Maharashtra
X

Naxal attack in Gadchiroli Maharashtra (Pic: Social Media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों और पुलिस टीम के बीच मे आज सोमवार 16 जनवरी को मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि गढ़चिरौली के अहेरी तहसील के वेदामपल्ली वन क्षेत्र में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के 25-25 नक्सली जंगल से भाग गए। पुलिस टीमों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सलियों का सामान बरामद किया है।

बता दें कि इससे पहले गढ़चिरौली जिले में ही 23 दिसंबर 2022 को पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के धमाचा गांव में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा के करीब हुई थी। बाद में की गई तलाशी के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक पुरुष और एक महिला के शव बरामद किए। पुलिस के मुताबिक ये दोनों मृतक नक्सल दलम के मंडल कमांडर स्तर के सदस्य थे। पुलिस ने मौके से एक राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद की है।

गढ़चिरौली में पुलिस ने 2021 में मार गिराए थे 26 नक्सली

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में साल 2021 में 14 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गये थे। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब 12 घंटे मुठभेड़ चली थी।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story