TRENDING TAGS :
Maharashta: दलित होने के नाते जेल में नहीं मिले बुनियादी अधिकार, नवनीत राणा ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा खत
Maharashtra: अमरावती सांसद नवनीत राणा ने जेल अधिकारियों पर जातिवाद का आरोप लगाया।
Maharashtra News: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा औऱ उनके विधायक पति रवि राणा ने महाराष्ट्र की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। सीएम उद्धव ठाकरे को सीधा खुला चैलेंज देकर सुर्खियों में आईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पुलिस हिरासत में हैं। मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद अमरावती सांसद ने जेल के अधिकारियों पर जातिवाद का आरोप लगाया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को लिखे एक खत में उन्होंने पुलिस अधिरकारियों पर उनकी जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
एमपी राणा ने स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने जेल में पुलिस के अपमानजनक बर्ताव को लेकर स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में कहा, मुझे पानी पीने जैसे बुनियादी अधिकरों से सिर्फ इस आधार पर वंचित किया गया क्योंकि मैं अनुसूचित जाति (नीची जात) से हूं। इसके अलावा, जब मैं रात को बाथरूम का प्रयोग करना चाहती थी, तो पुलिसवालों ने मेरी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। मुझे फिर से सबसे गंदी भाषा में गाली दी गई, मुझे बताया गया कि हम नीची जाति यानि अनुसूचित जाति के लोगों को अपने बाथरूम का प्रयोग नहीं करने देते हैं।
सासंद नवनीत राणा ने अपने खत में सीएम उद्धव ठाकरे पर बरसते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्पष्ट कारणों से शिवसेना अपने हिंदुत्व के सिद्धांतों से भटक चुकी है। इन्होंने सार्वजनिक जनादेश को धोखा दिया है और कांग्रेस-एनसीपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया। अपने खत में उन्होंने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मैं शिवसेना में फिर से हिंदुत्व की लौ जलाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।
नवनीत राणा के समर्थन में उतरे फड़नवीस
उद्धव ठाकरे और राणा दंपति के बीच शुरू हुई सियासी लड़ाई में बीजेपी भी कूद गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस राणा दंपति के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने दोनों की गिरफ्तारी को गैर कानूनी करार दिया। सांसद नवनीत राणा द्वारा स्पीकर ओम बिरला को लिखे खत का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गिरफ्तार करने के बाद सांसद नवनीत राणा को एक ग्लास पानी भी नहीं दिया गया। उनके साथ जेल में बदसलूकी भी हुई। फड़नवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रहते हुए उनके साथ गलत बर्ताव हो रहा है।
बता दें कि नवनीत राणा ने परसों यानि शनिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एक वीडियो जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से मदद मांगी थी।