TRENDING TAGS :
कौन हैं नवनीत राणा? जिनके हनुमान चालीसा के पाठ करने के फैसले ने बढ़ा दिया है महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा
Maharashtra News: सांसद नवनीत राणा द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने फैसले के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
Hanuman Chalisa Controversy : महाराष्ट्र में शुरू हुआ अजान लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के विवाद का शोर आज पूरे देश में गूंज रहा है। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर आज महाराष्ट्र में शिवसैनिकों द्वारा भारी हंगामा देखने को मिला। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री (Matoshri) जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद आप सुबह ही शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा नवनीत राणा के घर के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट को तोड़कर अंदर घुस गए और नवनीत राना को घर के बाहर आने की चुनौती दे रहे हैं।
कौन हैं नवनीत राणा?
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सुर्खियों में रह रही नवनीत राणा अमरावती संसदीय सीट से निर्दलीय सांसद हैं। मुंबई के एक पंजाबी परिवार में जन्मी नवनीत का पूरा नाम नवनीत कौर राणा है। नवनीत राणा ने इंटरमीडिएट के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ कर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करते हुए कई हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम किया, हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में तेलुगु भाषी ही रहीं।
नवनीत राणा का पॉलिटिकल कैरियर
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने अपना राजनीतिक कैरियर 2014 से शुरू किया। नवनीत राणा ने एनसीपी का टिकट पाकर 2014 लोकसभा चुनाव में राकांपा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा मगर इस चुनाव में वह जीत नहीं हासिल कर सकीं। इसके बाद 2019 में नवनीत राना ने अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल किया। नवनीत राणा लोकसभा में ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में रहती हैं। बता दें नवनीत राणा के पति रवि राणा अमरावती के बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। साल 2011 में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करीब 3500 से अधिक जोड़ों के साथ नवनीत राणा ने रवि राणा से शादी की।
क्यों सुर्खियों में हैं नवनीत राणा?
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा हमेशा से ही अपने बयानों के वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी गई। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि 3 मई तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो उसके अगले दिन हम अजान के वक्त मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर अजान से दुगनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
राज ठाकरे के इस बयान के आने के बाद नवनीत राणा ने कहा था कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आवास मोतोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी। जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक बार उनके घर के बाहर भारी प्रदर्शन भी किया था और आज फिर जब मातोश्री जाकर नवनीत राणा हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली थी, उससे पहले उनके घर के बाहर शिव सैनिकों द्वारा भारी हंगामा किया गया।