×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhota Rajan: मुंबई में छोटा राजन के जन्मदिन पर हुआ कबड्डी मैच, बैनर हो रहा वायरल

Chhota Rajan: गैंगस्टर छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया। कबड्डी आयोजन का पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Jugul Kishor
Published on: 14 Jan 2023 12:09 PM IST
Chhota Rajan
X

 मुंबई में छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी मैच का आयोजन, बैनर हो रहा वायरल (Pic: Social Media)

Chhota Rajan: गैंगस्टर छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया। कबड्डी आयोजन का पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी प्रतियोगिता के बैनर मुंबई में कई जगहों पर लगाए गये, जिसमें लिखा गया कि कबड्डी मैच का आयोजन मलाड के तानाजी नगर गणेश मैदान कुरार विलेज में किया गया है। जानकारी दी गई कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 15 जनवरी को शाम 6 बजे किया जाएगा। यह बैनर सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य मुंबई की तरफ से लगाए गये हैं। वायरल हो रहे पोस्टर में छोटा राजन समेत कई लोगों की तस्वीर साफ देखी जा सकती है। फिलहाल पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने बैनर को हटवा दिया है।

2020 में भी गैंगेस्टर छोटा राजन को बधाई देने का आया था मामला

बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने का ऐसा ही मामला 2020 में आया था। महाराष्ट्र की पुलिस ने केस दर्ज किया था। छोटा राजन को बधाई देने के लिए दो लोगों ने ठाणे में दो स्थानों पर बैनर लगाए थे। दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अक्तूबर 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तार करने के बाद राजन को भारत लाया गया था, जिसके बाद उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया। उसे मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या में दोषी ठहराया गया है। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story