×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Loudspeaker Row: पढ़ी गई हनुमान चालीसा, टीम राज ठाकरे ने शिवसेना भवन के बाहर किया पाठ

Maharashtra Latest News: रामनवमी के मौके पर मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 10 April 2022 11:29 AM IST
Loudspeaker Row: रामनवमी के मौके पर मनसे ने शिवसेना भवन के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ
X

शिवसेना भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात (फोटो साभार- ट्विटर)

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद (Loudspeaker Row) बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों राज्य में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) कार्यालय में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने (Hanuman Chalisa on Loudspeakers) पर मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच आज यानी रामनवमी के मौके पर मनसे ने शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhawan) के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

बता दें कि मनसे द्वारा शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की वजह से भवन के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

राज ठाकरे ने दी थी यह चेतावनी

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं, नहीं तो मस्जिदों के सामने बड़े बड़े लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसके बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में कानून का राज चलेगा।

दरअसल, एक सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद MNS ने शिवसेना भवन के सामने पोस्टर भी लगाया था, जिसमें राज ठाकरे को बालासाहेब की विरासत संभालने वाला बताया गया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story