×

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: मुम्बई में 24 घंटे में 809 नए मामले, अब खतरा लाल निशान पर

महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर पैर पसार रहे हैं। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बीते दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 809 मामले सामने आए हैं

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 Dec 2021 7:02 PM IST
new corona cases in maharashtra
X

महाराष्ट्र में कोरोना (फोटो- सोशल मीडिया)

देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (coronavirus india) के मामले प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा बरती जा रही तमाम सख्तियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से पैर पसार रहे हैं।

महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर पैर पसार रहे हैं। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई (mumbai corona cases) में बीते दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (new covid cases in mumbai in last 24 hours) के कुल 809 मामले सामने आए हैं तथा इसी दौरान कुल 3 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से बचाव हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन

लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रशासन ने संक्रमण से लड़ने को लेकर अस्पतालों में बेड, उचित मात्रा में कोविड परीक्षण और मास्क तथा शारीरिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर पूर्ण रूप से सजग है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संक्रमित लोगों को उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर सुनिश्चित किया है तथा यह भी कहा है कि संक्रमित आए लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनका कोविड परीक्षण किया जा रहा है।

बीते दिन मुम्बई में 809 संक्रमित मामले प्राप्त होने के साथ ही शहर में सक्रिय कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,765 हो गई है। वहीं इसके अतिरिक्त 335 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके चलते मुंबई का रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है। बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र मुम्बई में में एक सक्रिय कंटेनमेंट जोन है तथा 29 इमारतों को सील कर दिया गया है।

ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन कराने को लेकर समस्त प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सबसे ज़्यादा आवश्यक हमारी सजगता है और लोगों को आवश्यक रूप से दिशा-निर्देशों सहित मास्क लगाने और शारीरिक दूरी अपनाने जैसे नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story