×

Maharashtra Corona Update: 24 घटों में 10 मौत, महाराष्ट्र में कोरोना ने बरसाया कहर

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 809 नए कोरोना के मामले सामने आए

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 1 Nov 2021 6:52 PM IST (Updated on: 1 Nov 2021 7:42 PM IST)
बढ़ रहा कोरोना का खतरा: दिल्ली में 99% नमूनों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि, सही हुई वैज्ञानिकों की चेतावनी!
X

कोरोना की जांच कराती महिला (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Maharashtra Corona Update: कोरोना की वैश्विक महामारी से देश भी ठीक से नहीं उबर पाया है। बीते 24 घंटों में देश में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र (Maharashtra Corona New Case) में दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 809 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है। अभी हाल ही में कोरोना से राहत की खबरें आने ही लगी थीं कि महाराष्ट्र के लिए कोरोना से जुड़ी दोबारा से बुरी खबरें आई शुरू हो गयी हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 809 मामले दर्ज किए हैं जो कि वर्तमान हालात को देखते हुए एक बड़ी संख्या। सबसे बड़ी चिंता का सबब कोरोना से होने वॉइ मौतें हैं जो कि पिछले 24 घंटे में 10 तक पहुंच गया है यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते महाराष्ट्र में कुल 10 मौतें हुई हैं।

राज्य में बढ़ रहा यह आंकड़ा बेहद ही चिंता का सबब है, सरकार इससे बचाव को लेकर ज़रूरी सहायता और मदद मुहैया करा रहा है लेकिन ज़मीनी स्तर पर उससे कोई भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है।

महाराष्ट्र में अक्टूबर माह में 60,222 कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें कि सितंबर माह की अपेक्ष 29.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज गयी है। सितंबर माह में कोरोना से राज्य में कुल 1,754 मौतें हुई थी वहीं मौत का आंकड़ा अक्टूबर में घटकर 1,149 हो गया है।

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में आए 809 आंकड़े और दर्ज की गई 10 मौतें कागज़ी तौर पर तो बड़ी संख्या नहीं है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लगभग 2 साल से देश में कोरोना संकट व्यपात है तथा देश और राज्य सरकारें लगतार जनता को इससे बचाव को लेकर नई-नई योजनाएं और सुविधा प्रदान कर रही हैं, लेकिन इन सबके चलते भी कोरोना मामलों में रुकावट या स्थिरता नहीं देखी जा रही है।

कोरोना की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

कोरोना से बचाव के लिए टीककरण अभियान भी बहुत तेज़ी से चलाया जा रहा है। देश और राज्य की अधिकतर पात्र जनसंख्या को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है लेकिन इसके विपरीत यदि 24 घंटें में 10 मौतें भी दर्ज की जा रही हैं तो यह बेशक चिंता का विषय है तथा जल्द से जल्द सरकार को इससे निजात पाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने होंगे जिससे कम से कम कोरोना से होने वाली मौतें थम सकें। इलाज के अभाव में होने वॉइ मौतें अथवा किसी बीमारी से होने वाली मौतें सिर्फ और सिर्फ सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story