×

Maharashtra Election 2024 : बारामती में चाचा-भतीजे के बीच 'जंग-2', अजित बोले- परिवार से क्यों उतारा उम्मीदवार?

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव के बीच एनसीपी (शरद पवार) और एनसीपी (अजित पवार) यानी चाचा-भतीजे के बीच छिड़े विवाद के बाद अब एक और एंट्री हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Oct 2024 5:26 PM IST (Updated on: 28 Oct 2024 7:07 PM IST)
Maharashtra Election 2024 : बारामती में चाचा-भतीजे के बीच जंग-2, अजित बोले- परिवार से क्यों उतारा उम्मीदवार?
X

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव के बीच एनसीपी (शरद पवार) और एनसीपी (अजित पवार) यानी चाचा-भतीजे के बीच छिड़े विवाद के बाद अब एक और एंट्री हो गई है। दरअसल, शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ बारामती सीट के अपने पौत्र को मैदान में उतार दिया है। सियासी लोग इसे चाचा-भतीजे की जंग-2 कह रहे हैं, क्योंकि अब अजित पवार और उनके भतीजे युगेन्द्र बारामती सीट से आमने-सामने हैं।

शरद पवार गुट के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता युगेन्द्र पवार ने बारामती सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ शरद पवार और सुप्रिया सुले भी थीं। नामांकन के बाद शरद पवार ने कहा कि युगेंद्र पवार ने विदेश में पढ़ाई की है। वह उच्च शिक्षित होने के साथ ही युवा भी हैं। मुझे भरोसा है कि यहां की जनता युवा नेतृत्व को स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी युगेन्द्र के साथ है। वहीं, युगेंद्र पवार ने कहा कि मेरे पीछे सबसे अनुभवी नेता पवार साहब (शरद पवार) खड़े हैं। इसलिए मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है, जनता पर पूरा भरोसा हैं।

परिवार से क्यों उतारा उम्मीदवार?

भतीजे युगेन्द्र पवार के नामांकन के बाद एनसीपी (अजित पवार) के मुखिया अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैंने गलतियां हैं, लेकिन अब परिवार के अन्य लोग भी वही गलतियां कर रहे हैं। उनहोंने कहा कि मेरे खिलाफ उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं उतारना चाहिए था। मुझे पता चला था कि साहेब (शरद पवार) ने मेरे खिलाफ किसी को नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन ये नहीं पता था कि परिवार से ही कोई उम्मीदवार होगा। ये नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि साहेब ने परिवार में विभाजन किया है। परिवार तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता है, लेकिन जोड़ने में पीढ़ियां गुजर जाती है। उन्होंने कहा कि राजनीति को निम्न स्तर पर नहीं लाना चाहिए।

बड़े भाई के बेटे हें युगेन्द्र

बता दें कि युगेन्द्र पवार अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास के बेटे हैं। अजित पवार का जो रिश्ता अपने चाचा शरद पवार के साथ था, वही रिश्ता युगेन्द्र पवार का चाचा अजित पवार के साथ है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story