×

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में महायुति में टकराव की स्थिति, मानखुर्द सीट बनी चुनौती?

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति गठबंधन के भीतर मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को लेकर सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Oct 2024 7:43 AM IST
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में महायुति में टकराव की स्थिति, मानखुर्द सीट बनी चुनौती?
X

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति गठबंधन के भीतर मानखुर्द शिवाजी नगर सीट को लेकर सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। एनसीपी नेता नवाब मलिक के नामांकन के बाद भाजपा ने शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक ने एनसीपी (अजीत पवार) उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मलिक ने कहा कि मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि मैने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे दाखिल किया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।

पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मलिक ने कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी नेता सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे, क्योंकि बड़ी संख्या में मतदाता मेरा समर्थन करेंगे।

बता दें कि नवाब मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने मानखुर्द शिवाजी नगर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, क्योंकि महायुति सहयोगी बीजेपी के विरोध के कारण एनसीपी ने उन्हें शुरू में टिकट देने से इनकार कर दिया था। एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति गठबंधन, दोनों में मतभेद जारी है। ऐसे में नामांकन अंतिम तिथि 4 नवंबर तक अभी कई सीटों पर बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रत्येक गठबंधन में सीट-बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story