TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharashtra Election 2024 : क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशियों की कमी नहीं, टॉप तीन अमीर भाजपा के

Maharashtra Election 2024 : एडीआर ने जिन 2201 उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है उनमें से 629 यानी 29 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Neel Mani Lal
Published on: 19 Nov 2024 4:31 PM IST
Maharashtra Election 2024 : क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशियों की कमी नहीं, टॉप तीन अमीर भाजपा के
X

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 4136 उम्मीदवारों में से 490 राष्ट्रीय दलों से हैं, 496 राज्य दलों से हैं, 1063 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं और 2087 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने महाराष्ट्र 2024 विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे 4136 उम्मीदवारों में से 2201 के स्वयं दिए गए हलफनामों का विश्लेषण किया है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं हैं।

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार

एडीआर ने जिन 2201 उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है उनमें से 629 यानी 29 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। और 412 (19 फीसदी) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में, 600 (19 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवारों की बात करें तो प्रमुख दलों में भाजपा से विश्लेषण किए गए 149 उम्मीदवारों में से 102 (68 फीसदी), कांग्रेस से विश्लेषण किए गए 101 उम्मीदवारों में से 59 (58 फीसदी), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से विश्लेषण किए गए 95 उम्मीदवारों में से 63 (66 फीसदी), एनसीपी-शरदचंद्र पवार से विश्लेषण किए गए 84 उम्मीदवारों में से 51 (61 फीसदी), शिवसेना से विश्लेषण किए गए 81 उम्मीदवारों में से 52 (64 फीसदी) और एनसीपी से विश्लेषण किए गए 59 उम्मीदवारों में से 32 (54 फीसदी) ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों में, भाजपा से विश्लेषित 149 उम्मीदवारों में से 57 (38 फीसदी), कांग्रेस से विश्लेषित 101 उम्मीदवारों में से 35 (35 फीसदी), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से विश्लेषित 95 उम्मीदवारों में से 40 (42 फीसदी), एनसीपी-शरद पवार से विश्लेषित 84 उम्मीदवारों में से 28 (33 फीसदी), शिवसेना से विश्लेषित 81 उम्मीदवारों में से 34 (42 फीसदी) और एनसीपी से विश्लेषित 59 उम्मीदवारों में से 22 (37 फीसदी) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

- 50 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

- 50 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित आरोप घोषित किए हैं।

- 6 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

- 39 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307 और बीएनएस धारा-109) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

किसके पास कितनी संपत्ति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच संपत्ति का हिस्सा इस प्रकार है:

संपत्ति का मूल्य ------------------ उम्मीदवारों की संख्या --- उम्मीदवारों का प्रतिशत

5 करोड़ रुपये और उससे अधिक –--- 485 ------------------ 22.04%

2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये –---------- 179 ------------------- 8.13%

50 लाख से 2 करोड़ रुपये ---------- 364 ------------------- 16.54%

10 लाख से 50 लाख रुपये --------– 455 ------------------- 20.67%

10 लाख रुपये से कम ---------------- 718 ------------------ 32.62%

करोड़पति उम्मीदवार

- विश्लेषण किए गए 2201 उम्मीदवारों में से 829 (38 फीसदी) करोड़पति हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में, 3112 उम्मीदवारों में से 1007 (32 फीसदी) करोड़पति थे।

- पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार की बात करें तो प्रमुख दलों में भाजपा से विश्लेषित 149 उम्मीदवारों में से 144 (97 फीसदी), कांग्रेस से विश्लेषित 101 उम्मीदवारों में से 94 (93 फीसदी), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से विश्लेषित 95 उम्मीदवारों में से 94 (99 फीसदी), एनसीपी-शरदचंद्र पवार से विश्लेषित 84 उम्मीदवारों में से 80 (95 फीसदी), शिवसेना से विश्लेषित 81 उम्मीदवारों में से 79 (98 फीसदी) और एनसीपी से विश्लेषित 59 उम्मीदवारों में से 58 (98 फीसदी) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति घोषित की है।

- चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये है। 2019 के विधानसभा चुनावों में, 3112 उम्मीदवारों के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.21 करोड़ रुपये थी।

- 149 भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 53.98 करोड़ रुपये है, विश्लेषण किए गए 81 शिवसेना उम्मीदवारों के लिए प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 29.02 करोड़ रुपये है, 101 कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 25.29 करोड़ रुपये है, 84 एनसीपी-शरदचंद्र पवार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 24.54 करोड़ रुपये है, 59 एनसीपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.99 करोड़ रुपये है और 95 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पास औसत संपत्ति 15.28 करोड़ रुपये है।

सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले टॉप 3 उम्मीदवार

- पराग शाह, भाजपा से मुंबई उपनगर की घाटकोपर पूर्व सीट के प्रत्याशी - 3383 करोड़ से ज्यादा कि संपत्ति घोषित

- प्रशांत रामशेठ ठाकुर, रायगढ़ के पनवेल से भाजपा प्रत्याशी - 475 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित

- मंगल प्रभात लोढ़ा, मुंबई शहर में मालाबार हिल से भाजपा प्रत्याशी - 447 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित.

गरीब उम्मीदवार

- 26 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है।

सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में टॉप पर हैं अमरावती की बडनेरा सीट से निर्दल प्रत्याशी अजय भोजराज मंडपे जिन्होंने मात्र दो हजार रूपये की संपत्ति घोषित की है. दुसरे स्थान पर हैं इसी सीट से निर्दल प्रत्याशी विजय मनोहर श्रीवास ने भी मात्र 2,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है. तीसरे नंबर पर हैं अल्ताफ खजामिया सैयद जो बीड की परली सीट से निर्दल प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी मात्र 2,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है.

अन्य विवरण

- 1034 (47%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 1025 (47%) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। 74 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 58 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और 10 उम्मीदवार निरक्षर घोषित किया है।

- 686 (31%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 1196 (54%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 317 (14%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। 2 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की है।

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 204 (9%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, विश्लेषण किए गए 3112 उम्मीदवारों में से 235 (8%) महिलाएं थीं।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story