TRENDING TAGS :
Maharashtra HSC Result 2021: 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी
महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 12वीं के आर्ट्स, काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित करेगी...
Maharashtra HSC Result 2021 Date: महाराष्ट्र बोर्ड जल्द ही 12वीं के आर्ट्स, काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित करेगी। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्य बोर्डों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि 12 वीं कक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक जारी किए जाएं, लेकिन अब ताजा अपडेट आ रही है कि 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक महाराष्ट्र बोर्ड (MSBHSE) की ओर से रिजल्ट की डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे.
ये है रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
- बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर HSE रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट का पेज खुलने पर छात्रों को रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर तथा मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, फिर इसे डाउनलोड कर लीजिएगा।
मूल्यांकन का क्राइटेरिया के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया गया है
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। इसके अनुसार, बोर्ड ने पिछले दिनों वैकल्पिक मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय किया था, जिसके आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया गया है। बोर्ड के मुताबिक इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज 30:30 प्रतिशत होगा। इसके अलावा 12वीं के इंटरनल नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा। वहीं अन्य पार्ट प्रैक्टिकल अंकों का होगा।
ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को होती है परेशानी
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है। सर्वे में ये बात भी सामने आ चुकी है कि अधिकतर बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे, इंटरनेट प्रॉब्लम, सिग्नल प्रॉब्लम जैसी परेशानी होती है।