×

Maharashtra Ki Khabar: कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले यात्रियों को राहत, अब बिना RT-PCR रिपोर्ट के होगी एंट्री

Maharashtra Ki Khabar: महाराष्ट्र में अब वे लोग आसानी से यात्रा कर सकेगें, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक लगवा चुके हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 16 July 2021 10:55 AM IST
Maharashtra
X
उद्धव ठाकरे-यात्री (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Maharashtra Ki Khabar: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों को एक राहतभरी खबर दी है। महाराष्ट्र में अब वे लोग आसानी से यात्रा कर सकेगें, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक लगवा चुके हैं। बीते गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Sarkar) ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके लोगों को बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) के राज्य में यात्रा करने की छूट दे दी है।

दरअसल बीएमसी (BMC) कमिश्नर ने उद्धव सरकार से एक अपील की थी कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले घरेलू यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (Negative RT-PCR Report) में छूट दिया जाए। बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) के इस अनुरोध को उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) स्वीकार कर लिया है और इसके लिए एक ऑर्डर जारी किया है।

राज्य सरकार के द्वारा जारी किए ऑर्डर के अनुसार, "जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके है और वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाए हुए 15 दिन बीत चुके है, उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (Negative RT-PCR Report) में छूट दी जा रही है। वे लोग बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के राज्य में यात्रा कर सकते हैं।

यात्रा के दौरान करना होगा कोरोना नियमों का पालन

इसके अलावा राज्य सरकार ने ये कहा है कि इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। वहीं जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ ही राज्य में प्रवेश कर सकेंगे। यह रिपोर्ट 48 घंटे के बजाय 72 घंटे का होना चाहिए।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (Coronavirus In Maharashtra)

बताते चलें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पहले से काफी कम हुए है। 15 जुलाई को जारी राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पिछले 24 में कोरोना के 8,010 नए मामले दर्ज किए गए। वही 7,391 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जबकि संक्रमण के कारण 170 लोगों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना के अभी भी 1,07,205 मामले सक्रिय हैं। वहीं अब तक महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,26,560 तक पहुंच गई है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story