TRENDING TAGS :
Water Taxi In Mumbai: मुंबई में आज से शुरू होगी वाटर टैक्सी सर्विस, जानें कितना है किराया
Water Taxi In Mumbai: मुंबई से बेलापुर के बीच 7 स्पीडबोट और एक कटमरैन बोट के साथ वाटर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है।
Water Taxi In Mumbai: मुंबई में आज यानी 17 फरवरी से वाटर टैक्सी सर्विस (Water Taxi Service) की शुरुआत होने जा रही है। मुंबई से बेलापुर के बीच 7 स्पीडबोट और एक कटमरैन बोट के साथ वाटर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। यात्री स्पीड बोट के जरिए मुंबई से बेलापुर 30 मिनट में पहुंच सकेंगे, जबकि कटमरैन बोट से 45 से 50 मिनट में। बता दें कि वाटर टैक्सी परियोजना पर महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB), मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और CIDCO ने मिलकर काम किया है।
वाटर टैक्सी सर्विस को लेकर यात्रियों में काफी ज्यादा उत्साह है। फिलहाल वाटर टैक्सी के लिए तीन रूट फाइनल हुए हैं। पहला रूट साउथ मुंबई के डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल और नवी मुंबई के बेलापुर के बीच, दूसरा रूट बेलापुर और एलिफेंटा केव्स के बीच, वहीं तीसरा रूट बेलापुर और जवाहर लाल नेहरू पोर्ट के बीच है। इसके बाद वाटर टैक्सी सर्विस को मंडावा, रेवास, करंजा जैसी जगहों से भी जोड़ा जाएगा।
कितना होगा किराया?
वहीं, अगर किराए की बात की जाए तो 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली स्पीडबोट का किराया 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक तय किया गया है, जबकि यात्रियों की क्षमता वाली कटमरैन का किराया 290 रुपये रुपये प्रति व्यक्ति है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) के एक अधिकारी ने बताया था कि परियोजना की शुरुआत में 4 ऑपरेटर को वाटर टैक्सी चलाने की इजाजत दी जाएगी। टैक्सी के तौर पर स्पीड बोट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि स्पीड बोट के जरिए केवल लोगों की आवाजाही होगी, जबकि सामान के लिए कटमरैन बोट का इस्तेमाल होगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।