TRENDING TAGS :
Maharashtra Mein Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी, जेल में बंद 20 कैदी संक्रमित
Maharashtra Mein Coronavirus : महाराष्ट्र के कल्याण में आधारवाड़ी जेल में 20 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Maharashtra Mein Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में ये एक बहुत बड़ी परेशानी की बात है। जैसे-जैसे त्योहारों का सीजन पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे एक बार फिर से खतरा (maharashtra mein corona update) बढ़ता जा रहा है। यहां के कल्याण में आधारवाड़ी जेल में 20 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कल्याण में स्थित जेल (Jail) कैदियों के संक्रमित होने की खबर के बारे में अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैदियों के ज्यादा संख्या में संक्रमित होने की वजह से अन्य कैदियों को भी संक्रमण (maharashtra mein corona update) का खतरा बढ़ गया है। वहीं इससे पहले इस साल अप्रैल में इसी जेल के 30 कैदी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले
अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की स्थिति के बारे में बात करें तो रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सिर्फ महाराष्ट्र (maharashtra mein corona ki sthiti) से सामने आए। जबकि यहां संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं।
जिसमें संक्रमण (maharashtra mein corona ki sthiti) से 29 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आकड़ा 1,39,789 हो गया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी (maharashtra mein corona update) से उबर चुके हैं।
यहां पर रिकवरी रेट की बात करें तो ठीक होने की दर 97.39 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। बता दें, बीते दिन रविवार को 1,10,465 लोगों की कोरोना जांच की गई।
ऐसे में महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों (maharashtra mein corona ki sthiti) की बात करें तो वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं। दूसरी तरफ मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। लेकिन बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। यहां 366 नए मामले सामने आए हैं।